जिप सदस्या ने कार्यालय कक्ष में उपायुक्त के नाम डीएफओ को ज्ञापन सौंपा
हांथी से प्रभावित परिवारों को न्याय के लिए प्रयासरत रहुंगी-सरोज देवी
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा पश्चिमी जिला परिषद सदस्य सरोज देवी ने 3 जनवरी को क्षेत्रीय वन पदाधिकारी (डीएफओ) से भेंट कर उन्हें क्षेत्र में हांथीयों के आतंक से अवगत कराया। जिप सदस्या ने डीएफओ कार्यालय कक्ष में उन्हें उपायुक्त (Deputy Commissioner) के नाम ज्ञापन सौंपा। उक्त जानकारी कामता के पंचायत समिति सदस्य एवं समाजसेवी अयुब खान ने दी।
उन्होंने बताया कि जिप सदस्या सरोज देवी ने डीएफओ रौशन कुमार से मुलाकात कर उन्हें भी मांग पत्र सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि चंदवा प्रखंड के हद में ग्राम पंचायत चकला के तिलैयादामर, महुआटांड़, अरनडियाटांड़, पडुआ, हरैया, तुरीसोत, अम्वाटांड़ एवं बालुमाथ प्रखंड के हद में बलबल में विगत दो सप्ताह से हाथियों द्वारा प्रत्येक दिन संध्या अथवा रात्रि में पहुंचकर उत्पात मचाया जा रहा है।
कहा गया कि उक्त सभी ग्राम में काफी संख्या में गरीब परिवार निवास करते हैं, जिसमें अधिकांश ग्रामीणो का घर, फसल, कपड़ा, खाद्य सामग्री इत्यादि का बड़े पैमाने पर नुकसान किया गया है। स्थानीय ग्रामीण रहिवासी हांथीयो के उत्पात के बीच डरे सहमे किसी प्रकार से निवास कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि बीते 2 जनवरी को प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों की वस्तु स्थिति से अवगत होने हेतु जिप सदस्या ने भ्रमण किया था। भ्रमण के क्रम में स्थानीय वनरक्षी सतीश पांडेय से दुरभाष पर वार्ता की गई। वार्ता में उन्होंने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों को यथा संभव मदद पहुंचाया जाय, परन्तु उक्त कर्मी द्वारा भी हम जनप्रतिनिधियों के साथ अनुकूल व्यवहार नहीं किया गया।
न ही स्थानीय नागरिकों को हाथियों के उत्पात से निजात दिलाने हेतु कोई ठोस पहल की जा रही है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
समाजसेवी खान ने बताया कि उक्त तिथि को ही रेंजर राकेश सिंह से संध्या में आए हाथियों को भगाने हेतु दूरभाष पर बात की गई, परंतु कोई भी वन विभाग के कर्मी हाथी को भगाने वहां नहीं पहुंचे, जबकि हाथियों द्वारा गत रात्रि भी गांव में तांडव मचाया गया।
जिप सदस्या द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में चंदवा प्रखंड के चकला के हांथी से प्रभावित गांव तिलैयादामर, महुआटांड़, अरनडियाटांड़, पडुआ, हरैया, तुरीसोत, अम्वाटांड़ एवं बालुमाथ के बलबल का भ्रमण कर प्रभावित रहिवासियों को यथा संभव मदद पहुंचाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध की गई है।
डीएफओ ने मांगो पर कार्रवाई करने का भरोसा जिला परिषद सदस्या सरोज देवी को दिया है। इस अवसर पर जिप सदस्या ने कहा कि हांथी से प्रभावित परिवारों को न्याय के लिए वे लगातार प्रयासरत रहेंगी।
152 total views, 1 views today