प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। विश्वकर्मा पुजा के अवसर पर बगोदर प्रखंड के हद में अटका के फुवारिया मोड़ में 100 केवीए ट्रांसफॉर्मर का विधिवत उद्घघाटन जिप सदस्य दुर्गेश कुमार ने फीता काट कर किया।
बताया जाता है कि उक्त गांव का ट्रांसफार्मर लगभग एक सप्ताह पूर्व जल गया था। वहाँ रहिवासियों को काफी परेशानी हो रही थी। जिसके कारण बच्चों की भी पढाई में परेशानी हो रही थी। ज्ञात हो कि, किरासन तेल का कीमत इतना है बढ गया है कि अब रहिवासियों को इसे खरीदना मुश्किल लग रहा है।
ऐसी स्थिती में ग्रामीण क्षेत्र में भी अब बिजली बहुत जरूरी हो गई। बिजली संकट से परेशान ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थनीय जिप सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार को दिया। सूचना मिलते ही जिप सदस्य दुर्गेश कुमार ने विधुत विभाग के अधिकारियों से बात कर जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने को लेकर बात किए।
जिसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलकर उक्त गांव में बिजली बहाल कर दिया। मौके पर दर्जनों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
158 total views, 1 views today