जिप सदस्य ने विद्यालय उत्क्रमण को लेकर उपायुक्त व् जिप अध्यक्ष को सौंपा पत्र

मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय उत्क्रमण को मांग लेकर शिक्षामंत्री के नाम पत्र सौंपा

धीरज शर्मा/बिष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में गाल्होवार पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय उत्क्रमण की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री के नाम जिला परिषद सदस्य सरजू पटेल ने उपायुक्त व् जिप अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा।

जानकारी के अनुसार जिप सदस्य सरजू पटेल ने 27 सितंबर को राजकीय मध्य विद्यालय गाल्होवार को उच्च विद्यालय उत्क्रमण की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता एवं उपायुक्त नैंसी सहाय को सौंपा।

बता दे कि, राजकीय मध्य विद्यालय गाल्होवार स्वतंत्रता के पूर्व 1939 ई० में स्थापित है। यह विद्यालय विष्णुगढ़ प्रखंड के सबसे पुराने विद्यालय में से एक है। विद्यालय में संप्रति लगभग 550 छात्र-छात्राएं नामांकित है।

इस विद्यालय में पंचायत के विभिन्न गांव यथा खरकी, तिलैया, अम्बाटांड़, बलकमक्का, टंडवा, जोबर, केंदूवाडीह, तरवाटांड, सिमरबेड़ा आदि से नामांकित बच्चे पढ़ते हैं। वर्तमान में कक्षा 6 से 8 तक लगभग 350 छात्र-छात्राएं नामांकित है।

इस विद्यालय को उच्च विद्यालय उत्क्रमण किये जाने से आसपास के पंचायत के सभी प्राथमिक विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं इस स्कूल में नवमी में नामांकित हो सकते हैं। इस विद्यालय से निकटतम दूरी उच्च विद्यालय चानो पंचायत में स्थित है, जो लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

इतनी दूरी पर छात्र छात्राओं को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिससे कई मेघावी छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। इन सभी समस्याओं के निदान हेतु जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपायुक्त (Deputy Commissioner) को शिक्षा मंत्री का नाम ज्ञापन सौंपा गया है।
मौके पर जिप सदस्य पटेल के साथ मध्य जिला परिषद सदस्य शैख तैयब एवं सोशल मीडिया प्रभारी विनोद कुमार महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 353 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *