प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी में ग्रामीण रहिवासियों की समस्या समाधान को लेकर जिप सदस्या ने 14 जुलाई को सीसीएल बीएंडके जीएम से भेंट की। भेंट के क्रम में जिप सदस्या ने जीएम को मांग पत्र सौंपकर समस्या समाधान की अपील की।
जानकारी के अनुसार बोकारो के जिला परिषद क्रमांक-15 की सदस्या माला कुमारी ने 14 जुलाई को चलकरी उत्तरी पंचायत के ग्रामीणों की कई ज्वलंत समस्याओं से संबंधित एक स्मार-पत्र सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक एम कोटेश्वर राव को उनके कार्यालय में सौंपी।
स्मार-पत्र में रविदास टोला स्थित अंबेडकर क्लब के निकट फेवर ब्लॉक लगाने, रजक टोला नदी किनारे श्मशान घाट का निर्माण, बेरमो पुल गिरि टोला के निकट श्मशान घाट शेड, 200 फिट तक पीसीसी पथ बनाने, छठ घाट निर्माण सहित पुल पर स्ट्रीट लाईट लगाने आदि मांग शामिल है।
इस अवसर पर जिप सदस्या के साथ चलकरी उत्तरी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य इंद्रजीत मंडल, वार्ड सदस्य फुलेंद्र रविदास शामिल थे। जबकि जीएम राव के साथ क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन राजीव कुमार व कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। बताया जाता है कि जीएम ने मांगों के प्रति गंभीरता से पहल करने को जिप सदस्या को आश्वासन दिया है।
165 total views, 1 views today