धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला को अकाल क्षेत्र घोषित करने एवं किसानों के लिए विभिन्न प्रकार से छूट देने के लिए विष्णुगढ़ पूर्वी जिला परिषद सदस्य सरजू पटेल ने मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को आवेदन सौंपा।
इस संबंध में जिप सदस्य सरजू पटेल ने 5 अगस्त को कहा कि हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ प्रखंड क्षेत्र में इस वर्ष बारिश समय से ना होने सस किसान आफत में फंस गए हैं। वहीं बारिश ना होने से कृषि कार्य खेतों की मिट्टी सूखकर दरार हो गई है। वही थोड़ा बहुत खेतों में धान लगाने के लिए किसान अब जद्दोजहद कर रहे हैं।
ऐसी स्थिति में विष्णुगढ़ समेत हजारीबाग जिले को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त के माध्यम से किसानों के लिए विभिन्न प्रकार के छूट एवं पशुओं के लिए चारा तथा हजारीबाग जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए मांग से संबंधित आवेदन सौंपा है।
उन्होंने बताया कि हजारीबाग जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने एवं विभिन्न मांगों को लेकर सीएम को प्रेषित आवेदन में कहा गया है कि बिछड़ा सूख जाने के कारण खेती की संभावना समाप्त हो गई है, अत: किसानों को 25000 प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। पशुओं को चारा की व्यवस्था की जाए।
वैकल्पिक फसल योजना बनाई जाए तथा किसानों को कम पानी के फसल का बीज उपलब्ध कराया जाए। किसानों का बिजली बिल माफ किया जाए। किसानों को डीजल में 50 % अनुदान दिया जाए। किसानों को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 2 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जाए। किसानों से ऋण वसूली पर तत्काल रोक लगाया जाए तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लागू किया जाए।
514 total views, 1 views today