विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। लगातार जल संकट से जूझ रहे गोमियां क्षेत्र की जनता की समस्या समाधान पानी के लिए बोकारो उपायुक्त से जिप सदस्य एवं मुखिया ने मिलकर ज्ञापन सौंपा।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत एवं गोमियां पंचायत के रहिवासी वर्षों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। मौसम कोई भी हो लेकिन पीने के लिए उन्हें पर्याप्त पानी नहीं मिलता।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रहिवासियों को बोकारो नदी से पानी की सप्लाई होती है, किंतु फिलहाल पानी की सप्लाई बंद है। इस कारण ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है। पीने के पानी के लिए जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज एवं मुखियां बलराम रजक की अगुआई में 23 सितंबर को प्रतिनिधि मंडल ने बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी को लिखित ज्ञापन सौंपा और पानी की समस्या से अवगत कराया।
साथ ही पानी की समस्या दूर करने की गुहार लगाते हुए कहा कि दो पंचायत के रहिवासियों को कोनार नदी का पानी दिया जाए, ताकि उन्हें पीने के लिए स्वच्छ पानी मिल सके। यहां बोकारो उपायुक्त ने सकारात्मक पहल करने की बात कही।
मौके पर उपरोक्त के अलावा पंसस जनक देव यादव, सुशीला देवी, समाजसेवी रोहित यादव, चंपा देवी, शंभू लाल, ओम किंकर सहित दर्जनों महिलाएं मौजूद थी।
85 total views, 1 views today