ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। गोमिया प्रखंड के हद में साड़म पूर्वी पंचायत उपाध्याय टोला में 11 नवंबर को जिप सदस्य आकाशलाल सिंह व स्थानीय मुखिया अनारकली ने संयुक्त रूप से 500 फिट पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास किया।
इस संबंध में मुखिया अनारकली ने कहा कि सफरूदीन अंसारी के घर से लेकर कमरूल होदा के घर तक बनने वाली पीसीसी पथ का निर्माण 15वें वित्त आयोग की मद से कराया जाएगा। इसका प्राक्कलन राशि लगभग पांच लाख रुपये है।
उन्होंने कहा कि यहां पर सड़क बनाने की मांग ग्रामीण कई सालों से कर रहे थे। अब सड़क का शिलान्यास होने के बाद रहिवासियों को लग रहा है कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द ही हो सकेगा।
जिप सदस्य आकाशलाल सिंह ने कहा कि जिप सदस्य निर्वाचित होने के बाद यह मेरा पहला शिलान्यास है। उन्होंने कहा कि इसका सारा श्रेय यहां के स्थानीय मुखिया अनारकली को जाता है। उन्होंने कहा कि सभी जगहों पर प्राथमिकता के आधार पर विकास के कार्य कराए जायेंगे। रहिवासियों को भी इसमें सहयोग करने की जरूरत है।
वहीं ग्रामीणों ने कहा कि सड़क नहीं होने के कारण सभी ग्रामीणों को बरसात के दिनों में काफी परेशानी होती थी। अब इस सड़क के बन जाने से उनकी समस्या का समाधान लगभग पूरा हो जायेगा।
ग्रामीणों ने जिप सदस्य आकाशलाल सिंह एवं पंचायत की मुखिया अनारकली को सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास करने को लेकर साधुवाद दिया।
मौके पर असनुल इस्लाम, रामकिशुन रविदास, बबलू वारसी, वारिस आलम, सदर अयूब अंसारी, पूर्व सदर शाकिर हुसैन, मो. सफी आलम, इमामुद्दीन अंसारी, मो. हसमत रजा, लखेन्द्र सिह, उस्मान अंसारी, इबरार हुसैन, मो. इब्राहिम अंसारी, सगीर अंसारी सहित दर्जनों गणमान्य रहिवासी मौजूद थे।
188 total views, 2 views today