मामला तेनुघाट थर्मल पावर द्वारा प्रदूषण फैलाने से जुड़ा
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जिला परिषद सदस्य आकाश लाल सिंह ने 27 सितंबर को झारखंड के संयुक्त सचिव पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति से भेंट कर तेनुघाट थर्मल पावर द्वारा प्रदूषण संबंधित मामले को लेकर पत्र सौंपा।
जिप सदस्य सिंह ने रांची स्थित संयुक्त सचिव पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति रामनिवास दास से उनके कार्यालय में भेंट कर उन्हें थर्मल पावर द्वारा प्रदूषण फैलाए जाने से संबंधित ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
जिप सदस्य सिंह द्वारा संयुक्त सचिव को सौंपे गये पत्र में कहा गया है कि बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन ललपनिया से विगत 27 वर्षों से लगातार विद्युत उत्पादन किया जा रहा है।
वर्तमान प्रबंधन की लापरवाही के कारण इस संयंत्र से निकलने वाली छाई को यत्र-तत्र यथा कटेल नदी एव कोदवाटांड घाट के किनारे गिरा दिया जा रहा है, जिससे सभी छाई दामोदर नदी के तेनुघाट डैम में समाहित हो रहा है।
इस छाई के दामोदर नदी में जाने से नदी व्यापक रूप से प्रदूषित हो रही है। जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। उन्होंने पत्र में कहा है कि इससे जुड़े कई समाचार विभिन्न माध्यमों से सामने आए हैं।
बावजूद इसके इस ओर नियंत्रण करने के लिए किसी तरह का कोई सार्थक पहल प्रबंधन द्वारा नहीं किया गया, इसलिए लोक हित को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर फैल रहे प्रदूषण को नियंत्रित कर मामले में संलिप्त दोषी अधिकारियों को दंडित किया जाए।
169 total views, 1 views today