एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जिला परिषद क्रमांक 5 के नामांकित प्रत्याशी राजेश कुमार उर्फ राजेश विश्वकर्मा ने 27 अप्रैल की संध्या अपने निर्वाचन क्षेत्र के कथारा, मोहली बांध, बांध बस्ती, बांध कॉलोनी आदि गांव एवं कॉलोनीयों का सघन दौरा किया। दौरे के क्रम में उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में समर्थन मांगा।
इस अवसर पर एक भेंट के दौरान जिप प्रत्याशी विश्वकर्मा ने कहा कि लोगों को रोजगार से जोड़ना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जिला परिषद (District Council) क्रमांक पांच काफी समृद्ध क्षेत्र रहा है। जिसमें ओएनजीसी (ONGC) एवं सीसीएल की कोलियरी के अलावा वाशरी स्थापित है। जहां रोजगार की असीम संभावनाएं है।
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण यहां बेरोजगारों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रहा है। हमारी प्राथमिकता इन प्रतिष्ठानों में रोजगार के संसाधन मुहैया कराकर बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास करना है।
उन्होंने कहा कि जगह जगह सीएसआर मद (CSR Item) से कौशल विकास केंद्र की स्थापना करना उनकी प्रार्थमिकता में शामिल है, ताकि बेरोजगार युवाओं को रोजगारोंमुखी प्रशिक्षण मिल सके।
इस मौके पर उनके साथ मिनहाज अंसारी, राकेश प्रसाद, तौफीक आलम, संदीप सिंह, राकेश रजवार, मोहम्मद इसराफील, जगदेव रविदास, महेंद्र रविदास, मुकेश रविदास, मथुरा सिंह यादव, जगदीश यादव सहित दर्जनों स्थानीय ग्रामीण युवा शामिल थे।
ज्ञात हो कि राजेश विश्वकर्मा को वर्तमान गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो (Gomian MLA Dr lambodar Mahto) का समर्थन प्राप्त है। ऐसे में यह चुनाव हाइटेक होने की संभावना है।
265 total views, 1 views today