लिपुंगा में नया बाजार हाट का जिप अध्यक्ष ने किया उद्घघाटन

झारखंड सरकार युवा वर्ग को आत्मनिर्भर और सशक्त को संकल्पित-लक्ष्मी सुरेन

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा थाना क्षेत्र के लिपुंगा गांव में 20 जनवरी को नया बाजार हाट का उद्घाटन जिप अध्यक्षा लक्ष्मी सुरेन ने किया। इस अवसर पर जिप अध्यक्षा ने खरीददारी भी की।

ज्ञात हो कि लिपुंगा गांव में आसपास के ग्रामीण रहिवासियों को अपने उत्पादों को बेचने के लिए गुवा, बड़ाजामदा बाजार तथा रोवाम गांव जाना पड़ता था। वहां के ग्रामीणों को आने जाने की कोई सुविधा नहीं रहने के कारण अपने उत्पादों को पैदल ही लेकर बेचने जाना पड़ता था।

इसी को देखते हुए लिपुंगा गांव के मुंडा चरण चाम्पिया ने गांव में एक बैठक कर लिपुंगा गांव में ही बाजार हाट लगाने के लिए अपील किया था। उसके बाद सभी ग्रामीणों की सहमति पर लिपुंगा गांव के मुंडा चरण चाम्पिया ने अपनी रैयत जमीन पर बाजार हाट लगाने का निर्णय लिया।

बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि लिपुंगा गांव में सप्ताह के एक दिन शुक्रवार को बाजार हाट लगाया जाएगा। जिससे ग्रामीणों को अपने उत्पादों को बेचने के लिए अन्यत्र पैदल चलकर कहीं नहीं जाना पड़ेगा। ग्रामीण रहिवासी अपने उत्पादों को अपने ही गांव में बेच सकेंगे।

मुंडा द्वारा नया बाजार हाट शुरू करने के लिए इसके उद्घाटन में मुख्य अतिथि पश्चिमी सिंहभूम जिला परिषद अध्यक्षा लक्ष्मी सुरेन के हाथों उद्घाटन किया गया। उद्घाटन से पूर्व मुख्य अतिथि सुरेन का स्वागत आदिवासी समाज ने अपने रीति रिवाज के साथ किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने नया बाजार हाट का फीता काटकर, नारियल फोड़कर तथा पूजा पाठ कर उद्घाटन किया।

इस अवसर पर जिप अध्यक्ष सुरेन ने मुख्यमंत्री के योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2023 में सामान्य वर्ग के कृषक लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किया जाएगा। उन्होने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा खुद का स्वरोजगार को शुरू करने से युवा वर्ग की पीढ़ी को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाया जायेगा।

उन्होंने कहा कि ग्रामीणो को उत्पाद कम दर में प्राप्त हो सके। गुवा साई से एक सौ झामुमो कार्यकर्ता जिला सह सचिव वृन्दा गोप की अगुआई में कार्यक्रम मे शामिल हुए।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने ग्रामीणों को संबोधित कर कहा कि गर्व की बात है कि लिपुंगा गांव में भी नया बाजार हाट लगाकर ग्रामीण अपने उत्पादों को बेच सकेंगे। परंतु बाजार हाट लगने के दौरान ग्रामीण मुर्गा पाड़ा, हब्बा डब्बा खेल तथा मादक वस्तुओं की बिक्री ना करें।

बाजार को बाजार की तरह ही शुरू करें। ताकि ग्रामीण अपने उत्पादों की बिक्री कर अपने घर के बच्चों का लालन-पालन करें तथा उन्हें शिक्षित करें। बच्चों को गलत रास्ते ना जाने दे। उन्हें मादक वस्तुओं की लत ना लगाएं। कार्यक्रम के अंत में लिपुंगा गांव में नया लगाया गया बाजार हाट में मुख्य अतिथि ने ग्रामीणों के उत्पादों की खरीदारी की।

इस मौके पर मुंडा चरण चाम्पिया, समाजसेवी दारा सिंह चाम्पिया, राईका गांव के मुंडा दुशासन केराई, गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव, जयपाल चाम्पिया, चुमरु चाम्पिया, जगदीश केराई, दिऊरी नरसिंह चाम्पिया, कोल्हान सेक्रेटरी बीनू सिंह चाम्पिया, नुईया गांव मुंडा धन्नु चाम्पिया, सहयोग मुंडा, सोमनाथ चाम्पिया सहित विभिन्न गांव के ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।

 196 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *