प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। चास स्थित नगर निगम आयुक्त कार्यालय में 21 अप्रैल को पेटरवार प्रखंड (Petewar Block) के जिला परिषद संख्या 14 पत्याशी डॉक्टर रतनलाल (Dr Ratanlal) ने अपना नामांकन दर्ज कराया।
जिप प्रत्याशी डॉ रतनलाल के नामांकन कर बाहर निकलते ही उनके समर्थकों ने उन्हें फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। वे देर शाम अपने चुनाव क्षेत्र के कई स्थलों पर जाकर अपने समर्थकों व ग्रामीणों से मिले। बता दे, कि जिप क्षेत्र 14 अंतर्गत अंगवाली उत्तरी एवं दक्षिणी, पिछरी उत्तरी एवं दक्षिणी, चलकरी दक्षिणी, चांदो, मायापुर एवं उलगड्डा आदि पंचायत शामिल है।
217 total views, 1 views today