एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) में जैसे जैसे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज होने लगा है।
इस क्रम में बोकारो जिला के हद में जिला परिषद क्रमांक सात में चुनावी सरगर्मी लोगों का सर चढ़कर बोलने लगा है। केवल इस क्षेत्र की जनता ही नहीं, बल्कि विभिन्न उम्मीदवार भी तूफानी दौरा कर रहिवासी मतदाताओं से अपने पक्ष में समर्थन मांगते देखे जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार चुनावी दौरे के क्रम में जिप क्रमांक सात के उम्मीदवार ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह ने 6 मई की संध्या अपने चुनाव क्षेत्र जारंगडीह के विभिन्न मोहल्लों का दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा।
दौरे के क्रम में जिप उम्मीदवार टीनू सिंह ने क्षेत्र के अपर बंगला, चीफ हाउस कॉलोनी, ऑफिसर्स कॉलोनी, मनसा नगर, डबल स्टोरी, जारंगडीह मुख्य बाजार, बाबू क्वाटर, 16 नंबर, मांझी टोला, बेलदार टोला आदि का सघन दौरा किया तथा डोर टू डोर जाकर लोगों से मिलकर अपने पक्ष में समर्थन मांगा।
दौरे के क्रम में जिप प्रत्याशी टीनू सिंह ने बनासो मंदिर के पुजारी कपिल देव पांडेय एवं उनकी धर्मपत्नी बैजंती देवी से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उनके साथ भगवान सिंह, शंभू सिंह, गुड्डू सिंह, मनोज सिंह, पंकज सिंह, रवि कुमार सिंह, संदीप यादव, सानू, मानू, ओम प्रकाश, अमित कुमार पांडेय, सिकंदर, शंकर, विनोद लाल महतो, आदि।
मनोज महतो, महेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, लक्ष्मी देवी, शांति देवी, लीला देवी, नैना देवी, बेलदार टोला निवासी कन्हाई राम, नंदलाल, विशेश्वर चौहान, कमालुद्दीन अंसारी, कलीम अंसारी, हामिद रजा, संतोष, दिलीप सहित उपस्थित दर्जनों रहिवासियों ने जिप उम्मीदवार टीनू सिंह को अपना समर्थन देने की बात कही।
238 total views, 1 views today