विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे जिला परिषद (District Council) उम्मीदवार कर रहे हैं अपने क्षेत्र से जीत की दावेदारी। चुनाव जीतने के बाद बेरोजगारी दूर करने का दावा कर रहे हैं तमाम उम्मीदवार।
जानकारी के अनुसार जिला परिषद भाग संख्या 4 की प्रत्याशी समाजसेवी महादेव प्रजापति की पत्नी अनिता देवी ने 2 मई को अपने आवास में सहयोगियों एवं रहिवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भी हमारा क्षेत्र विकास से कोसों दूर है। जो कार्य होने चाहिए था, अभी तक नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में अभी भी महिलाओं को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। अगर वे चुनाव जीतती है तो महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य करेंगी। ताकि वह अपने पैरों पर खड़ा हो सके। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। किसी ने कोई पहल नहीं की, यह इस क्षेत्र के लिए दुर्भाग्य की बात है।
वहीं दूसरी ओर जिला परिषद भाग संख्या 5 से प्रत्याशी के तौर पर राजेश विश्वकर्मा ने कहा कि हमारे क्षेत्र में कई तरह की निजी कंपनियां (Private companies) कार्यरत है। उनकी पहली प्राथमिकता यहां के युवक-युवतियों को सीएसआर (CSR) के माध्यम से उन को रोजगार से जोड़ना रहेगा।
उन्होंने कहा कि वे पिछले 20 वर्षों से समाजिक कार्यो से जुड़े रहे हैं। कहीं ना कहीं कुछ त्रुटियों के कारण उन्हें पूर्ण आशीर्वाद नहीं मिला। इस बार उन्हें पूरी उम्मीद है कि जनता का आशीर्वाद उनके साथ है। वह इस चुनाव को जरूर जीतेंगे।
483 total views, 1 views today