एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सांगठनिक चुनाव को लेकर झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की बैठक 3 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में स्टॉफ रिक्रियेशन क्लब कथारा में आयोजित किया गया। बैठक में अधिक उम्मीदवारों की दावेदारी के कारण उक्त बैठक बेनतीजा समाप्त हो गया।
जानकारी के अनुसार झाकोमयू कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष लालधन मांझी की अध्यक्षा मे बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से दो बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। जिसमें पहला क्षेत्रीय सचिव स्वर्गीय नागेश्वर करमाली के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करना तथा दूसरा क्षेत्रीय सचिव के निधन के बाद नए क्षेत्रीय सचिव के चुनाव करने के संबंध में बैठक बुलाया गया था।
बताया जाता है कि बैठक में नए सचिव पद के लिए पांच दावेदारों ने अपना अपना नाम का प्रस्ताव पत्र प्रेषित किया। जिसमें देवेन्द्र यादव, इकबाल अहमद, बालेश्वर माहतो, मुमताज़ आलम तथा काशी तुरी शामिल है।
क्षेत्रीय सचिव पद पर चुनाव के विषय में बैठक में निर्णय लिया गया कि उक्त पांचों प्रस्तावित दावेदारों का नाम यूनियन के जोनल कमेटी के पास भेजा जाएगा। वहीं से उपरोक्त दावेदारों में से किन्हीं एक के नाम का चयन किया जाएगा। तबतक के लिए यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष लालधन मांझी ही कार्यभार संभालने का काम करेंगे।
बैठक में उपरोक्त के अलावे कमलदेव महतो, सुरेंद्र मांझी, राज किशोर, जयनारायण गोप, धनंजय महतो, बबलू करमाली, सुरेश कुमार, प्रेम यादव, हेमु यादव, शबा मखदुम, अमित, विक्रम हाड़ी, अनमोल मुर्मू, विक्की पासवान, भोला यादव, श्रवण मांझी, मेघलाल माहतो सहित अन्य कई गणमान्य उपस्थित रहे। अंत में सभा की अध्यक्षता कर रहे लालधन मांझी ने धन्यवाद देते हुए सभा समाप्ति की घोषणा की।
130 total views, 1 views today