सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला में बढ़ती बेरोजगारी और पलायन को देखते हुए जिला के हद में गुआ के शिक्षित युवा एकजुट हो 19 मई को स्थानीय काली मंदिर के समीप शक्ति प्रदर्शन किया। युवाओं में जोश और आक्रोश था।
युवा बेरोजगार संघ के अध्यक्ष उदय सिंह ने इस अवसर पर कहा कि पिछले काई सालों से गुआ में युवा बेरोजगारों को काम नहीं मिल रहा है। यहां के युवा पलायन को मजबूर है। उन्होंने कहा कि गुआ में ठेका श्रमिक (नोट शीट) में काम करने के लिए भी 4-5 लाख रुपये की मोटी रकम देनी पड़ रही है। यह गुआ का दुर्भाग्य है। उपस्थित युवाओं ने साफ शब्दों में कहा कि अब यहां के किसी भी युवा के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए, वरना हम सब उग्र रूप से आन्दोलन को मजबूर होंगे।
47 total views, 47 views today