प्रहरी संवाददाता/बोकारो। धनबाद रेल मंडल के गोमो-बारकाकाना सीआइसी सेक्शन के जारंगडीह स्टेशन के समीप 31 अगस्त को रेलवे रैक से अवैध कोयला निकालने के क्रम के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह झुलस गया। स्थानीय रहिवासियों की मदद से उसे अस्पताल भेज दिया गया। घायल युवक की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
ज्ञात हो कि, बेरमो कोयलांचल में इन दिनों स्थानीय दर्जनों युवा रोजी रोटी की तलाश में जान की परवाह किए बगैर जान जोखिम में डालकर अवैध रूप से रेलवे रैक से कोयला निकालने को मजबूर हैं। इसी क्रम में बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो चार नंबर निवासी 34 वर्षीय युवक विशाल कुमार 31 अगस्त को जारंगडीह रेलवे स्टेशन के समीप कोयला लदा माल गाड़ी से कोयला उतार रहा था।
इसी बीच डब्बे के ऊपर हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गया। आसपास के रहिवासियों ने इस घटना को देखते हीं उसके बचाव में दौड़ पड़े और पीड़ित को डब्बे से उतारकर उपचार के लिए एम्बुलेंस की मदद से स्थानीय अस्पताल भेज दिया। घटना की सूचना के बाद स्थानीय स्टेशन प्रबंधक व अन्य रेल कर्मी ने घटनास्थल का निरिक्षण किया। इस संबंध में कोई भी रेल कर्मी कुछ भी बताने से कतरा रहे हैं।
209 total views, 2 views today