मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। राष्ट्रीय रोजगार स्वराज अभियान कंपनी रोजगार देने के नाम पर युवाओं को लूटने का काम किया है। इन दिनों युवा दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। नौकरी के लिए जहां दो लाख हर साल नौकरी देने का केंद्र सरकार (Central Government) ने वादा किया था। केंद्र सरकार तो नौकरी नहीं दे सकी मगर कुछ प्राइवेट कंपनी रोजगार देने के नाम पर अपने ब्रांच को खोली। रजिस्ट्रेशन के नाम पर एक युवा से 1.5 से ₹20000 लिया और ट्रेनिंग भी 2 महीने का किराया। मगर जैसे ही काम देने का समय आया कंपनी अपनी ऑफिस व मोबाइल बंद कर फरार हो गई।
समस्तीपुर के 52 युवा पूरी तरह से हताश और निराश होकर बैठ गए हैं। इसी को लेकर 6 मार्च को युवाओं द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। युवाओं ने मांग की कि सरकार ऐसी कंपनियों की जांच कर उन पर कानूनी कार्रवाई करें।
265 total views, 1 views today