युवा लोजपा (आर) ने वैशाली जिला में चलाया सदस्यता अभियान

प्रहरी संवाददाता/हाजीपुर (वैशाली)। युवा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) वैशाली के तत्वाधान में 2 सितंबर को सदस्यता अभियान एवं संगठन विस्तार कार्यक्रम महनार प्रखंड के जंगलिया टोला में आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में रहिवासियों ने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट वीजन के प्रति समर्पण दिखाते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

सदस्यता अभियान कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा लोजपा (आर) वैशाली जिला सचिव विकास कुमार जबकि संचालन महनार प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार ने किया।

सदस्यता अभियान कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित पार्टी के युवा प्रदेश महासचिव पवन राज ने सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के अनेक विशेषताओं को रखते हुए 2024 मे एनडीए सरकार बनाने की बात कही।

वैशाली जिलाध्यक्ष उज्जवल कन्हैया ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए संगठन को बूथ लेवल तक मजबूत करने में अभी से बूथ कमेटी का तैयारी करना होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का विजन बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को सभी जनमानस के बीच रखना होगा।

पार्टी के प्रदेश सचिव सोनू सूद ने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि जिस प्रकार बिहार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गई। हम सभी को मिलकर इस निरंकुश सरकार को उखाड़ फेंक कर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सरकार बनानी है।

जिसके लिए हर बूथ पर 10 यूथ के मिशन को लेकर वैशाली जिले के हर पंचायत में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। वैशाली जिला कोषाध्यक्ष विशाल कुमार ने नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना का खंडन करते हुए बताया कि जब राजनीतिक में युवा बढ़ चढकर के हिस्सा लेंगे तभी देश का भला हो सकता है।

कार्यक्रम के दौरान महनार निवासी संजय सिंह को जिला महासचिव एवं विकास कुमार को जिला सचिव मनोनीत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित तमाम गणमान्य जनों ने दिवंगत रामविलास पासवान के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

सदस्यता अभियान कार्यक्रम में मुख्य रूप से वैशाली जिला मीडिया प्रभारी नितेश सिंघानिया, जिला महासचिव रवि कुमार, जिला सचिव राजीव कुमार उर्फ गरीब, गोपी कृष्ण, संकेत कुशवाहा, विकास कुमार, प्रमोद कुमार, मनोज, शंभू, राजकुमार, नारायण, विनय कुमार, नितेश, अमरजीत, सुबोध, विपिन, सुरेश, सौरभ, संतोष, सरोज, उमेश, सन्नी, सुमन, पुनीत सहित सैकड़ों की संख्या में रहिवासी उपस्थित उपस्थित थे।

 160 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *