प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनजातीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत 20 फरवरी को तीसरे दिन भी गिरिडीह स्थित सीआरपीएफ 7वीं बटालियन मुख्यालय से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के 20 आदिवासी युवक एवं युवतियों का जत्था हैदराबाद के लिए रवाना किया गया।
गौरतलब है कि पिछले 3 दिनों से इस कार्यक्रम के तहत प्रथम दिन आदिवासी युवाओं को जयपुर तथा दूसरे दिन मुंबई के अलावा आज हैदराबाद के लिए रवाना किया गया।
इस कार्यक्रम के तहत युवा वहां जाकर संस्कृति आदान प्रदान करेंगे तथा वहां के रहन-सहन, खानपान, परिवेश, रोजगार आदि की जानकारी प्राप्त kr पुनः वापस अपने घर आकर अपने गांव वालों, घरवालों के साथ अपनी अनुभव को शेयर करेंगे।
ताकि उनके साथ उनके गांव, घर के सदस्यों का भी अन्य प्रदेशों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। इस कार्यक्रम के तहत वहां पर जाकर युवा प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेंगे तथा पुरस्कृत किए जाएंगे।
कार्यक्रम के अंतिम और तीसरे दिन भ्रमण के लिए जा रहे युवक एवं युवतियों को सीआरपीएफ 7वीं बटालियन के कमांडेंट के हाथों अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में आवश्यक किट प्रदान किए गए।
मौके पर कमांडेंट 7वीं बटालियन सीआरपीएफ कपिल गिल ने युवाओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा उनके सुखद एवं सफल यात्रा की कामना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के संगठन नेहरू युवा केंद्र के अधिकारियों का भी सराहनीय सहयोग रहा।
मौके पर बटालियन कमांडेंट कपिल गिल, उप कमांडेंट नवीन विश्वकर्मा, डॉ रवि रंजन सिंह, सीएमओ तथा अन्य पदाधिकारियों समेत नेहरू युवा केंद्र के अधिकारीगण मौजूद थे।
145 total views, 1 views today