एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र स्थित राम मंदिर के समीप स्थित जगदंबा ज्वेलर्स में हुई लाखों की सेंधमारी और चोरी का मामला बोकारो पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने सोनू कुमार नामक युवक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस गिरफ्त में आये युवक राम मंदिर क्षेत्र का रहिवासी बताया जा रहा है। उसके पास स्वयं एक दुकान है। बताया जाता है कि बीते एक मार्च की सुबह चोरों ने राम मंदिर स्थित जगदंबा ज्वेलर्स में सेंधमारी कर लाखों के आभूषण चोरी कर लिए। दुकान मालिक संजय वर्मा ने पुलिस को बताया कि चोरी की गई जेवरात की कुल कीमत लगभग 20 से 21 लाख रुपये थी।
पुलिस ने उक्त चोरी के मामले की जांच शुरू कर दी। इसे लेकर एसआईटी की टीम गठित की गयी। पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गीयारी के निर्देश पर एसआईटी टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी सोनू कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस गिरफ्त में आये आरोपी सोनू ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने ऑनलाइन गेम में लगभग 9 लाख रुपये गंवा दिए थे, जिससे उसे आर्थिक नुकसान हो गया। ऑनलाइन गेम में हुए नुकसान की भरपायी के लिए उसने बगल के ज्वेलर्स दुकान से चोरी की योजना बनाई।
ज्वेलरी चोरी के बाद उसने अपने दुकान के पास एक पुराने फल दुकान में चोरी किए गए गहनों को छिपा दिया।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए सभी गहनों को बरामद कर लिया, जिसमें चांदी के बर्तन, मंगल सूत्र, झुमका, अंगूठी, सिक्के और सोने के आभूषण शामिल है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले भी दो मुकदमे दर्ज हैं।इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक संजय कुमार, सुदामा कुमार दास, सुभाष पासवान और सुमित सहित कई पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
74 total views, 1 views today