प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी दक्षिणी पंचायत के झुंझको सुसारी टोला रहिवासी मिथिलेश सिंह के 23 वर्षीय पुत्र रोहित सिंह लकड़बग्घे के हमले से बुरी तरह घायल हो गया। जिसका इलाज अनुमंडलिय अस्पताल में किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार 5 अक्तूबर को अपराह्न एक लकड़बग्गा ने रोहित सिंह पर अचानक हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया।इसके बाद परिजनों ने उसे फुसरो स्थित अनुमंडलीय रेफरल हॉस्पिटल फुसरो ले गये, जहां चिकित्सक द्वारा उसका इलाज किया गया।
बताया जाता है कि घायल रोहित मुहल्ले के अन्य युवकों के साथ अलग अलग ग्रुप में दामोदर नदी किनारे बंशीडाढ़ी से मछली पकड़ रहा था। इतने में अचानक झाड़ी से लकड़बग्गा निकला व उस पर हमला कर दिया। अन्य साथियों के शोर मचाने पर उसे छोड़कर लकड़बग्गा जंगल में भाग गया।
तबतक वह बुरी तरह घायल हो गया था, जिसे परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया। घायल रोहित के परिजनों ने सरकार से विभागीय प्रावधान के अनुसार आर्थिक सहयोग की मांग की है।
415 total views, 1 views today