हाजीपुर के आर एन कॉलेज में युवा महोत्सव का आगाज

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन वैशाली के संयुक्त तत्वावधान में 25 सितंबर को 28वां जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया।

जानकारी के अनुसार वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के आरएन कॉलेज के ऑडिटोरियम में युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर वैशाली के जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा किया गया।
यहां सर्वप्रथम आगत अतिथियों का स्वागत वैशाली जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने किया।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी मीणा ने कहा कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार राज्य के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए कई मंच उपलब्ध करा रहा है। कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में स्थानीय प्रतिभा को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।

दो दिवसीय प्रतियोगिता के प्रथम दिन 25 सितंबर को जिले के युवा कलाकार द्वारा समूह गान, समूह लोक नृत्य, लघु नाटक, शास्त्रीय नृत्य, भरत नाट्यम, शास्त्रीय गायन के साथ भारतीय वाद्य वाद्य (एकल) सितार, गिटार, बांसुरी, तबला, वीणा, मृदंग, वायलिन, सारंगी, सरोद, शहनाई, हारमोनियम वादन प्रस्तुत किया गया।

युवा महोत्सव में कथक नृत्य में खुशबू कुमारी प्रथम, नीतू कुमारी द्वितीय तथा राखी कुमारी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। वही भरत नाट्यम में अंशिका कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चित्रकला, हस्तशिल्प, छायाचित्र, मूर्ति कला सहित कविता लेखन, कहानी लेखन प्रतियोगिता 26 सितंबर को होगी।

सभी सफल प्रतिभागियों को 26 सितंबर को कार्यक्रम समाप्ति उपरांत पुरस्कृत किया जायेगा। इस अवसर पर जिले के वरीय अधिकारियों के साथ आरएन कॉलेज के प्राचार्य सहित कला प्रेमी और बड़ी संख्या में प्रतिभागीगण उपस्थित थे।

 291 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *