अस्पताल पहुंचकर विधायक विनोद सिंह ने घटना पर जताया अफसोस
प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदर-सरिया मार्ग पर बीते 10 नवंबर की देर रात गैस सिलेंडर भरे ट्रक और बलेनो कार में हुई भीषण टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। इस सड़क दुर्घटना में बलेनो सवार तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बगोदर सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि 10 नवंबर की देर रात बगोदर से सरिया की ओर जा रही बलेनो कार की विपरीत दिशा से आ रहे गैस सिलेंडर लोड ट्रक से आमने सामने की टक्कर हो गई। रहिवासियों के अनुसार दोनों ही वाहन काफी तेज रफ्तार में थे। घटना में कार सवार चार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
घटना के बाद सड़क से गुजर रहे सरिया के जिला परिसद सदस्य अनूप पांडेय, माले नेता सोनू पांडेय और छोटन मंडल ने पुलिस को सूचना देते हुए घायलों को सीएचसी बगोदर पहुँचाया। बताया जाता है कि बगोदर सीएचसी ले जाने के क्रम में ही एक युवक की रास्ते मे मौत हो गई। मृतक का नाम सुजीत कुमार बताया जा रहा है।
इस घटना में तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घायल युवकों को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। घायलों में ऋषभ मोदी और संजीत कुमार शर्मा बगोदर के मंझिलाडीह का रहने वाला बताया जा रहा है, जबकि सचिन कुमार बगोदर के नौवाडीह का रहने वाला है।
घटना की सूचना पाकर बगोदर विधायक विनोद सिंह और जिप सदस्य दुर्गेश कुमार समेत अन्य जन प्रतिनिधि भी अस्पताल पहुचे और मामले की जानकारी ली। विधायक ने घटना को दु:खद बताते हुए वाहन चालकों से तेज गति से वाहन नही चलाने की अपील की है।
196 total views, 1 views today