चौधरी बांध रेलवे स्टेशन में पैसेन्जर ट्रेन से हादसा में युवक की मौत  

अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। धनबाद (Jharkhand) गया रेलखंड के चौधरीबान्ध रेलवे स्टेशन पर 26 जून को आसनसोल वाराणसी पैसेंजर ट्रेन में चढ़ने के दौरान गीरकर एक युवक की मौत हो गया। मृतक की पहचान धनबाद जिला (Dhanbad district) के हद में मुराइडीह निवासी कपिल रजक के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार उक्त ट्रेन से गिरने से उक्त युवक के दाहिना पैर कट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद रेल पुलिस व स्टेशन मास्टर ने तत्परता दिखाते हुए गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेन से धनबाद अस्पताल भेज दिया।

जहां रास्ते में उक्त युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान कपिल रजक के रूप में हुई है, जो धनबाद जिला के बरोरा थाना क्षेत्र के न्यूू काॅलोनी मुराईडीह पोचरी का रहने वाला था। इस बाबत स्टेशन मास्टर गौरी शंकर सिंह ने बताया कि मतारी स्टेशन में आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन में सवार होकर उक्त युवक गया जा रहा था। चौधरीबांध स्टेशन में पैसेन्जर ट्रेन रूकने के बाद उक्त युवक पानी लेने उतरा, इस दौरान  ट्रेन खुल गई।

चलती ट्रेन में चढने के दौरान उक्त व्यक्ति का पैर फिसल गया। इससे उसका एक पैर कट गया और वो गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्रार्थमिक उपचार किये जाने के बाद इलाज हेतू अजमेर-सियालदाह से धनबाद ले जाया जा रहा था। जहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की जानकारी उनके परीजनों को दे दी गयी है।

 820 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *