प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के गोमियां प्रखंड (Gomian Block) के हद रेलवे रैक से अवैद्ध रूप से कोयला उतारने के क्रम में युवक की मौत होने की सूचना है।
जानकारी के अनुसार 26 अक्टूबर को तुलबुल पंचायत (Tulbul Panchayat) के युवक नवीन केवट का करंट लगने से मौत हो गई। बताया जाता है कि वह रेलवे रैक से कोयला उतारने के लिए मालगाड़ी के ऊपर चढ़ा था। उसी दौरान वह ओवरहेड विद्युत तार के चपेट में आ गया।
इस संबंध में ललपनियाँ थाना प्रभारी छोटेलाल पासवान ने बताया कि तेनुघाट थर्मल पॉवर स्टेशन ललपनियाँ के लिए कोयला रेलवे रैक से परिवहन होता है।
जिसमें 26 अक्टूबर की सुबह जब रैक डुमरी स्टेशन से ललपनियाँ के लिए चला तो ललपनियाँ के आउटर पर थोड़ी देर के लिए रूका, तभी स्थानीय निवासी मोहन केवट का पुत्र नवीन केवट कोयला उतारने के लिए रैक पर चढ़ गया।
उसी समय वह ओवरहेड विद्युत तार के चपेट में आ गया और मूर्छित हो गया। आनन फानन में उसे वहां से उतारा गया और गोमियां स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर भेज दिया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
209 total views, 1 views today