प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। विष्णुगढ़ आईईएल मुख्य पथ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 21 वर्षीय नवयुवक की मौत हो गयी। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अत्यंत परीक्षण के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बीते 17 फरवरी की देर रात्रि गोमियां प्रखंड के हद में होसिर मियां बांध रहिवासी गणेश रविदास का 21 पुत्र वर्षीय टिंकू रविदास होंडा एसपी शाइन बाइक से सरस्वती पूजा का मेला देखकर नावाडीह प्रखंड के गोनियाटो से अपने घर लौट रहा था।
परिजनों के अनुसार 17-18 फरवरी मध्य रात लगभग 12:30 बजे वह विष्णुगढ़ आईईएल मुख्य पथ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गया। उधर से गुजर रही आईईएल थाना की पेट्रोलिंग गाड़ी की नजर दुर्घटनाग्रस्त युवक पर पड़ी, तो तुरंत उसे गोमियां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। परिजनों को जब घटना की सूचना मिली तो परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमियां पहुंचे, किन्तु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
बताया जाता है कि मृतक दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करता था। इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वही गोमियां थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अत्यंत परीक्षण के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।
121 total views, 1 views today