विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। आईईएल स्थित खम्हरा नदी में बने चेक डैम में नहाने के दौरान युवक की मौत हो गयी।इकलौते बेटे की मौत से मृतक की मां और बहन का रो रोकर बुरा हाल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत निवासी बाबूलाल नायक एवं बूंदा देवी का एकलौता बेटा 13 जुलाई की सुबह अपने चाय की छोटी सी दुकान में चाय बेचकर आईईएल स्थित खम्हरा नदी में बने चेक डैम में नहाने गया। नहाने के दौरान चेक डैम से निकलने वाली पानी के पाइप में वह असंतुलित होकर फंस गया। दोपहर का वक्त होने के कारण किसी को कुछ पता नहीं चल पाया और घटनास्थल पर चेक डैम के किनारे उसका शरीर बाहर रखा पाया गया।
सूचना मिलते ही आईईएल थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहां से किसी ने 108 एंबुलेंस को फोन कर बुलाया। उसके बाद तत्काल उसे गोमियां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से आहत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वही गांव में सन्नाटा पसर गया।
उक्त घटना के संबंध में जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज ने कहा कि चेक डैम बनाने वाले संवेदक की लापरवाही का नतीजा है कि पाइप में जाली अगर लगा रहता तो यह घटना नहीं घटती। चेक डैम बनाने वाली कंपनी से उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की हैं।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो व् उनकी धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने शोक संवेदना व्यक्त की। वहीं पुलिस ने कागजी कार्रवाई करते हुए शव को अंत्य परीक्षण के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।
345 total views, 1 views today