प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो) गिरिडीह युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रात्रि में औचक निरीक्षण करने चैताडीह के शिशु सदर अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने अस्पताल की बदहाली और गंदगी को देखकर अस्पताल कर्मियों को जमकर फटकार लगायी।
जानकारी के अनुसार युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो. हसनैन अली द्वारा शहर के चैताडीह स्थित शिशु सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें अस्पताल के शौचालय में गंदगी को देख जिलाध्यक्ष अस्पताल कर्मियो पर भड़क उठे और व्यवस्था दुरुस्त करने की हिदायत दी।
औचक निरीक्षण के दौरान रात्रि ऑन ड्यूटी डॉक्टर भी अस्पताल में मौजूद नहीं थे। अस्पताल कर्मियो से पूछने पर बताया गया कि अभी अभी वो बाहर निकले है। मरीजों से इलाज की जानकारी लेने पर कई मरीज के परिजनों ने बताया कि उनका मरीज दर्द से तड़प रही है। कई बार बोलने के बाद भी कोई डॉक्टर देखने नही आया है।
एक मरीज के परिजन ने बताया कि पेसेंट को पिछली बार नॉर्मल डिलीवरी हुई थी। यहां अस्पताल कर्मियो द्वारा जबरन 5000 रुपए की मांग की जा रही है। कहा जा रहा है कि पैसा नहीं तो बड़ा ऑपरेशन करना पड़ेगा।
इस मामले को लेकर जिलाध्यक्ष अली ने बताया कि 14 मार्च की रात के समय शहर के चैताडीह स्थित शिशु सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शौचालय में काफी गंदगी देखी गई। निरीक्षण के दौरान कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं दिखे।
मरीजों से इलाज की जानकारी ली गई तो मरीजों ने बताया कि जो डिलीवरी नॉर्मल होने वाला है उसे भी डरा धमकाकर अस्पताल कर्मियों की ओर से मोटी रकम मांगी जाती है। नहीं दिए जाने के बाद उन्हें डराया जाता है जो कहीं से भी बर्दाश्त योग्य नहीं है।
मैं गिरिडीह स्वास्थ्य विभाग को सचेत कर देना चाहता हूं कि उक्त अस्पताल में मिल रही शिकायतों का जांच कर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करें अन्यथा जो भी स्वास्थ्य कर्मी दोषी पाए जाते हैं उन पर निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी। इस मामले को लेकर गिरिडीह युवा कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक पहुंचेगी।
मौके पर गिरिडीह युवा कांग्रेस के जिला महासचिव बंटी अंसारी, शाहनवाज कुरैशी, रोहित साव, मो. इमरान, गोल्डेन अंसारी, गोविंदा समेत कई गणमान्य मौजूद थे।
170 total views, 1 views today