मृत्युंजय कुमार/उजियारापुर(समस्तीपुर)। अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के आह्वान पर तथा बिहार प्रदेश (Bihar pradesh) युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार समस्तीपुर (Samastipur) युवा कांग्रेस के द्वारा वर्तमान भाजपा सरकार में पेट्रोल डीजल की मूल्य में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर एक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता समस्तीपुर युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष सौरव कुमार ने किया।
अपने अध्यक्षीय भाषण में सौरव कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों के कारण देश की अर्थ व्यवस्था चौपट हो गई है। लोगों के रोजगार छीन रहे हैं। ऐसे में समस्या झेल रही जनता पर पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर जनता पर बेवजह महगाई थोपी जा रही है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव ई. अबू तनवीर ने कहा कि लगातार कच्चे तेल के दामों में गिरावट हो रही है लेकिन भाजपा सरकार अत्यधिक टैक्स लगाकर पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि कर आम जन मानस के जेबों पर बहुत बड़ा प्रहार कर रही है। युवा कांग्रेस सरकार से यह मांग करती है कि सरकार पेट्रोल डीजल के दामों में कमी कर इस देश की जनता को राहत देने का काम करे। इस अवसर पर ज़िला कांग्रेस कमिटी के महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, सुनील कुमार पासवान, उजियारपुर विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी, विजय शंकर चौधरी, मो. रिज़वी, अबू अफजल, दिवाकर कुमार, विपिन कुमार, मो. महफूज़, एहतेशाम, रेयाज, हामिद ज़ोहर, नवीन कुमार, मो. रिजवान आदि ने भाग लिया।
357 total views, 1 views today