प्रहरी संवाददाता/बोकारो। पिता द्वारा पुत्र को महंगा मोबाइल नहीं दिए जाने से आक्रोशित युवक ने माँ के इलाज के लिए रखे गये 8 गोली एक साथ खा ली, जिससे अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह सोलह नंबर निवासी सीसीएल कर्मी राजेंद्र राय का लगभग 19 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार बताया जा रहा है!
प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 अप्रैल की संध्या जारंगडीह निवासी हिमांशु कुमार द्वारा अपने पिता से महंगा मोबाइल खरीदने की जिद करने लगा। पिता द्वारा महंगा मोबाइल खरीदने में असमर्थता व्यक्त करने पर वह घर में रखा अपने मां के लिए प्रयुक्त मानसिक रोग संतुलन से जुड़े आठ टेबलेट का एक साथ सेवन कर लिया।
जिससे उसकी स्थिति बिगड़ गई। परिजनों द्वारा आनन-फानन में उसे सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया, जहां अस्पताल के चिकित्सक डॉ बीके झा ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना अस्पताल प्रबंधन द्वारा स्थानीय बोकारो थर्मल पुलिस को दे दी गई है। बताया जाता है कि परिजनों के आग्रह पर संभवत: मृत युवक का बिना पोस्टमार्टम कराए ही अंतिम संस्कार किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। हालांकि इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पाया है।
बताया जाता है कि मृतक की मां मानसिक रोग ग्रस्त है, जिसका इलाज रिनपास रांची में चल रहा है। इस संबंध में कथारा अस्पताल के चिकित्सक डॉ बीके झा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मानसिक दवा (क्लोजोपाइन) कम उम्र वाले स्वस्थ युवा के लिए काफी घातक होता है।
जैसा कि उसकी माता उक्त दवा की गोली प्रतिदिन आधा हीं खाती थी। उक्त युवक ने गुस्से में एक साथ 8 गोली का सेवन कर लिया जो उसके मौत का कारण बना।
313 total views, 1 views today