एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड सीआईडी की रांची साइबर पुलिस ने एक शातिर साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है। सीआईडी की गिरफ्त में आये लगभग 20 साल का जीतू कुमार बताया जा रहा है। वह बिहार के नालंदा जिला के हद में गोखुलपुर थाना क्षेत्र के चौरिया का रहने वाला है।
सीआईडी पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन, एक सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड और दो आधार कार्ड बरामद किया है। इल्जाम है कि आरोपी जीतू ने देश के नामी-गिरामी कंपनियों के नाम पर 20 लाख 16 हजार 420 रुपये की ठगी कर ली।
सीआईडी के अनुसार इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक शख्स ने बीते वर्ष 15 अप्रैल 2024 को प्राथमिकी दर्ज कराई। जीतू कुमार इतना शतिर है कि उसने अल्ट्राटेक सीमेंट और रूंगटा मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की असली फोन नंबर ही बदल डाला। उसने असली फोन नंबर को एडिट कर फर्जी नंबर डाल दिया। शिकायतकर्ता ने जब उस नंबर पर फोन किया तो जीतू कुमार ने कंपनी का अधिकारी बन बात की और वादी को छड़ और सीमेंट सप्लाई करने के एवज में 20 लाख 16 हजार 420 रुपये ट्रांसफर करवा लिया।
पैसे ट्रांसफर होने के बाद कुछ दिनों तक जब छड़ और सीमेंट की सप्लाई नहीं की गयी, तब शिकायतकर्ता को पता चला कि उसके साथ फ्रॉड किया गया है। शिकायत के बाद तफ्तीश के दौरान संदेही गुनहगार जीतू कुमार को बिहार के नालंदा से गिरफ्तार किया गया है।
137 total views, 2 views today