व्यवसायी भाइयों के आर्शीवाद से चुनाव जीतेंगे-भोला
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल की हृदय स्थल फुसरो बाजार में युवा व्यवसायी संघ के होने वाले चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा प्रचार शुरु कर दिया गया है।
चुनाव प्रचार के दौरान 19 फरवरी को अध्यक्ष पद प्रत्याशी भोला सोनी ने एक भेंट में अपनी कार्यकुशलता को बताते हुए कहा कि उन्होंने सचिव के पद पर बखूबी कार्य किया है। हर व्यापारी के सुख दु:ख में सदैव उपस्थित रहता हूँ। सोनी ने बताया कि उन्हें संघ में कार्य करने का भरपूर अनुभव है। पूरी टीम को साथ लेकर चलता हूं। कहा कि संरक्षक समिति के अभिभावक के साथ साथ युवा व्यवसायियों के साथ अच्छा समन्वय बना कर कार्य करूंगा।
सोनी ने कहा कि मेरी कार्यकुशलता को देखते हुए क्षेत्र के सभी व्यवसायी वर्गो का भरपूर प्यार मिल रहा है। मुझे अपने सभी व्यापारियों पर पूरा भरोसा है कि सभी मुझे आशीर्वाद रूपी अपना मत देकर मुझे व्यापारी हित में सेवा करने का मौका देंगे।
119 total views, 1 views today