एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। गिरिडीह के पूर्व सांसद के नेतृत्व में युवा व्यवसायी संघ फुसरो के प्रतिनिधि मंडल ने 23 दिसंबर को धनबाद रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) से भेंट की।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में फुसरो में होने जा रहे अतिक्रमण की समस्याओ को लेकर गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में युवा व्यवसायी संघ के प्रतिनिधि मंडल डीआरएम धनबाद कमल किशोर सिन्हा से मिल कर फुसरो स्टेशन से अमलो हॉल्ट के बीच रेलवे द्वारा दोनों किनारे मापी कर अतिक्रमण हटाने के विरुद्ध एक ज्ञापन सौपा। जिसमे कहा गया कि फुसरो बाजार क्षेत्र में लगभग पचास हजार की आबादी है।
जो यहाँ अपना व्यवसाय भी करते है। जिससे उनका परिवार का भरण पोषण एवं जीविका चलती हैं। कहा गया कि प्रभावित सभी रहिवासी पिछले पचास वर्षो से अधिक समय से यहां रहकर अपना व्यवसाय कर रहे है। इन्हे यहां से हटाने से पुरा फुसरो बाजार प्रभावित होगा। कहा गया कि फुसरो बाजार बेरमो प्रखंड का हृदय स्थल है।
डीआरएम ने आश्वासन दिया कि इस मामले पर वे विचार करेंगे। मौके पर युवा व्यवसायी संघ द्वारा डीआरएम को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद पांडेय के अलावा मुख्य रूप से युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष वैभव चौरसिया, सचिव बैजू मालाकार व कोषाध्यक्ष राकेश मालाकार सहित संघ के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
37 total views, 3 views today