ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट और आसपास के क्षेत्र में रामनवमी की धूम नजर आने लगी है। महावरी पताका से पूरा क्षेत्र सजने लगा है।
तेनुघाट पहाड़ी शिव मंदिर के पुजारी राजीव कुमार पांडेय ने 3 अप्रैल को एक भेंट में बताया कि महावीर मंदिर में बजरंग बली का भगवा पताका लगाने के लिए रहिवासी तैयार हो रहे हैं। वही अपने घरों और आसपास में भी झंडा लगा रहे हैं। भगवा रंग में पूरा क्षेत्र रंगने को तैयार है।
इसी क्रम में तेनुघाट से सटे घरवाटांड़ पंचायत में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी की गुंज सुनाई देने लगी है। युवा व् बच्चे पारंपरिक शस्त्र डंडा, तलवार खेलते नजर आ रहे हैं। इसी को लेकर उत्तर प्रदेश से आए किंग विनय पवार द्वारा घरवाटांड में युवा बच्चों को शस्त्र प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें तलवार, कराते, सूर्य नमस्कार, पीटी, लाठी चलाना सिखाया जा रहा है।
इस बारे में प्रशिक्षक पवार ने बताया कि इससे बच्चे आत्मनिर्भर और आत्म रक्षक बनेंगे, जो आज अपनी रक्षा नहीं करेंगे, कल पूरे देश की रक्षा क्या करेंगे। जो व्यक्ति अपनी रक्षा नहीं कर सकते हैं वह देश की रक्षा क्या करेंगे। इसलिए हम चाहेंगे कि अभिभावक ज्यादा से ज्यादा अपने बच्चों को यहां भेजें और यहां पर आकर वे शस्त्र चलाना सीखे।
उन्होंने बताया कि तलवार चलाना, लाठी चलाना जो हमारी प्राचीन कला है, जिसे यहां वे सिखा रहे हैं। वह आज लुप्त होते जा रही है। कहा कि जहां शस्त्र ज्ञान नहीं है वहां शास्त्र भी रोते हैं। आगे बताया कि घरवाटांड़ में युवा बच्चे सुबह-शाम दो समय अपना बहुमूल्य समय देकर शस्त्र विद्या सीख रहे हैं। उम्मीद है कि वे बहुत अच्छा प्रशिक्षण प्राप्त कर कुशल होंगे जो अपने-अपने परिवार और देश की रक्षा करने में सफल साबित होंगे।
वहीं यहां के ग्रामीण रहिवासियों ने बताया कि घरवाटांड़ में रामनवमी पूरे धूमधाम से मनाया जाता है। घरवाटांड़ में रामनवमी के शाम चांपी, उलगड्डा आदि क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों के रामनवमी अखाड़ा अपनी टीम के साथ जुलूस की टोली के साथ डंडा खेलने यहां पहुंचते हैं। जिसे देखने के लिए दूर दराज से रहिवासी यहां आते हैं और यहां लगे मेले का भी आनंद उठाते हैं।
86 total views, 86 views today