आम जनों को दी गई योजनाओं जानकारी, स्टॉल लगाकर प्राप्त किए गए आवेदन
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में 4 नवंबर को आपकी योजना-आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे चरण के चौथे दिन शिविर का आयोजन किया गया।
जहां जिला स्तरीय पदाधिकारियों के अलावा संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारियों की अगुवाई में ऑन स्पॉट दर्जनों मामलों का निष्पादन कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया।
कार्यक्रम का आयोजन चास प्रखंड के हद में कोल बेंदी एवं खमहार बेंदी पंचायत, चंदनकियारी प्रखंड के हद में लाघला एवं फुसरो पंचायत, गोमियां प्रखंड के हद में होसिर पूर्वी एवं पश्चिमी पंचायत, बेरमो प्रखंड के हद में जरीडीह पश्चिमी पंचायत, नावाडीह प्रखंड के काछो पंचायत, चंद्रपुरा प्रखंड के रांगामाटी दक्षिणी पंचायत, नगर निगम चास के वार्ड क्रमांक 22 एवं 23 तथा नगर परिषद फुसरों के वार्ड क्रमांक 19 एवं 20 में किया गया।
इस अवसर पर पदाधिकारियों ने पंचायत परिसर में लगे सभी स्टॉल का भी निरीक्षण किया। कार्यक्रम में उपस्थित रहिवासियों के बीच क्रमवार जिला स्तरीय, बीडीओ, सीओ एवं प्रखंड स्तरीय अन्य अधिकारियों ने समस्या सुनी। मौके पर विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी रहिवासियों को दी गई।
आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में जेएसएलपीएस, मनरेगा, खाद्य आपूर्ति, सेवा की गारंटी, सामाजिक सुरक्षा, पेयजल एवं स्वच्छता, कृषि, गव्य एवं पशुपालन आदि विभागों से संबंधित हजारों आवेदन प्राप्त किये गए। जिन्हें क्रमवार आहर्ता अनुरूप निष्पादित किए जाएंगे।
164 total views, 1 views today