बराईबुरु फुटबॉल मैदान में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम

झारखंड सरकार तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध-लक्ष्मी सुरेन

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में किरीबुरु पूर्वी पंचायत के बराईबुरु फुटबॉल मैदान में 18 दिसंबर को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

नोवामुण्डी बीडीओ अनुज बाण्डों की अगुआई में आयोजित आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में सैकड़ों रहिवासी विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने पहुंचे। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, विशिष्ट अतिथि नोवामुण्डी प्रखंड प्रमुख पूनम गिलुवा, उप प्रमुख ज्योति दास, जिप सदस्य देवकी कुमारी, मुखिया मंगल सिंह गिलुवा, किरीबुरु पश्चिम की मुखिया पार्वती किरो, उप मुखिया सुमन मुंडू, समिति के अध्यक्ष बुधराम पुरती ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर जिप अध्यक्ष लक्ष्मी सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री का प्रयास है कि हर वर्ष झारखंड के प्रत्येक पंचायत में ऐसा शिविर आयोजित कर रहिवासियों को तमाम प्रकार के सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाय। जिप सदस्य देवकी कुमारी ने कहा कि जो ग्रामीण जिला व प्रखंड कार्यालय तक अपनी समस्याओं का समाधान हेतु नहीं जा पाते हैं, उस अंतिम व्यक्ति तक इस कार्यक्रम के माध्यम से योजनाओं का लाभ दिलाना सरकार का उद्देश्य है।

प्रमुख पूनम गिलुवा ने कहा कि सरकार द्वारा जितनी भी योजना आम जनता के लिये प्रारम्भ की गयी है घर तक पहुंचाने हेतु यह कार्य किया जा रहा है। सरकार की सभी विभाग का स्टॉल आपके गांव में लगा है, जिसका लाभ उठायें। कार्यक्रम में उप प्रमुख ज्योति दास, किरीबुरु पश्चिम की मुखिया पार्वती किरो ने भी संबोधित किया। मुखिया मंगल सिंह गिलुवा ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम स्थल पर नेटवर्क नहीं होने के कारण आधार से संबंधित शिकायतों का समाधान नहीं हो सका।

ऑनलाइन की जगह लगभग 200 रहिवासी ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराया। कार्यक्रम स्थल पर अव्यवस्था देखा गया। मंच संचालन करने वाला उपलब्ध नहीं था। चिकित्सा शिविर का रहिवासियों ने लाभ उठाया। इस दौरान जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरण, 8वीं कक्षा के तीन छात्राओं को साईकल हेतु 4500 रुपये का डेमो चेक दिया गया। बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना के तहत दो को प्रमाण पत्र, 7 महिला-पुरुष को धोती-साडी़, 2 बच्चों का मुंह जुठ्ठी एवं तीन का गोद भराई किया गया।

कार्यक्रम में सभी विभागों के कुल 22 स्टॉल लगे थे। इसमें निबंधन, सर्वजन पेंशन योजना, मनरेगा, आबुआ आवास, 15वे वित्त आयोग, डीएमएफटी, खाद्य आपूर्ति/धोती साडी़/लुंगी वितरण, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना/दवा वितरण, कृषि, धान अधिप्राप्त एवं बैंक से संबंधित कार्य, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, फूलो झानों आशीर्वाद योजना एवं जेएसएलपीएस, आईसीडीएस/सावित्रीबाई फूले आदि।

किशोरी समृद्धि योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड, वन विभाग, कल्याण/वन अधिकार पट्टा, बिजली विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता, भू-लगान रसीद एवं भू-राजस्व, सेवा का अधिकार/जाति/आय/स्थानीय प्रमाण पत्र, ई श्रम/सीएससी से संबंधित व आधार के स्टॉल शामिल है। कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी बाण्डो हर जगह जरूरतमंदो के सहयोगी के रूप में देखे गए।

 104 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *