प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी उत्तरी पंचायत सचिवालय में 19 अक्टूबर को आपकी योजना, आपकी सरकार,आपके द्वार’ कार्यक्रम का सफल आयोजन प्रखंड सह अंचल कार्यालय के पदेन पदाधिकारियों के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर यहां मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा के तहत विभिन्न पेंशन, 15वें वित आयोग, निर्वाचन विभाग, पीएम आवास, कल्याण विभाग, रोजगार सृजन विभाग, कृषि, सहकारिता, पशुपालन, राजस्व, खाद्य-आपूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य, निर्वाचन आयोग के तहत मतदाता सूची सुधार, बाल विकास परियोजना, पेयजल एवं स्वच्छता, आदि।
फुल्लो-झानो आशिवाद योजना, ग्रामीण विकास विभाग, विद्युत, श्रम-सृजन आदि अनेकों सरकारी योजनाओं के स्टॉल लगाए गये थे।हरेक शिविर में चार चार कर्मियों को पदस्थापित किया गया था। स्थानीय मुखिया अक्लेश्वर ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य इंद्रजीत मंडल अपने अन्य सहयोगियों के साथ पंचायत के लाभुकों को हर संभव मदद, मौखिक व लिखित करने के लिए शुरू से अंत तक तत्पर देखे गए।
मौके पर पेटरवार के प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौरसिया, अंचलाधिकारी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, एलआरडीसी जॉन सुरीन हरेक शिविरों पर नजर गड़ाये रहे।
इस अवसर पर बीडीओ चौरसिया ने बताया कि स्कूली छात्र-छात्राओं का जन्म प्रमाण-पत्र निर्गत करने के लिए हरेक सरकारी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों को विशेष फॉर्मेट जारी कर कार्य को अतिशीघ्र निपटारे का निर्देश दिया गया है।
मौके पर प्रखंड के विभागीय प्रधान, बेरमो विधायक प्रतिनिधि कमलेश प्रसाद, अशोक मंडल, पंचायत सचिव दामोदर स्वरूप, भरत लाल प्रसाद, रोजगार सेवक रंजीत कुमार, स्वास्थ्य विभाग के डॉ आकाश कुमार जैन, देवेंद्र कुमार, माधुरी कुमारी, करमचंद प्रग्नेत्, जितेंद्र कुमार, गोपाल कुमार, सोनी कुमारी, रेणु, राम प्रसाद महतो, गणेश कुमार, प्रवीण, सौरव कुमार सहित कई विभाग प्रधान, कर्मी, ग्रामीण अरुण गिरि आदि उपस्थित थे।
339 total views, 1 views today