आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को बनाएं सफल-डीसी

हजारीबाग में मंईयां सम्मान योजना वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बैठक

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। समाहरणालय स्थित सभागार में बोकारो जिला उपायुक्त (डीसी) ने 22 अगस्त को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ)/विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। मौके पर उप विकास आयुक्त, डीआरडीए निदेशक, अपर समाहर्ता, अपर नगर आयुक्त, सिविल सर्जन आदि उपस्थित थे।

बैठक में आगामी 30 अगस्त से 15 सितंबर तक होने वाले आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि यह कार्यक्रम सरकार की महत्वकांक्षी कार्यक्रम है।

सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ आहर्ता पूर्ण करने वाले जरूरतमंदो तक पहुंचाना इसका उद्देश्य है। इसलिए इसके आयोजन एवं प्राप्त आवेदनों/मामलों के निष्पादन में किसी भी तरह की कोई लापरवाही किसी भी स्तर से नहीं हो, इसे सभी को सुनिश्चित करना है।

कहा कि सभी बीडीओ/सीओ कार्यक्रम को लेकर दिनांक वार पंचायत शिविर की सूची जिला को समर्पित करें। जिला एवं राज्य स्तर से सीधे कार्यक्रम की निगरानी होगी। कार्यक्रम को लेकर प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा।

उपायुक्त ने कार्यक्रम को लेकर राज्य से प्राप्त दिशा-निर्देश से सभी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी एवं संबंधित योजना का आवेदन आमजनों से प्राप्त करना है। साथ ही, आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया जाएगा। शिविर में कल्याण मंच बनाया जाएगा, जहां लाभुकों को योजना का स्वीकृति पत्र/परिसंपत्ति का वितरण किया जाएगा।

बताया गया कि उक्त कार्यक्रम के तहत मुख्य प्रक्षेत्र के अन्तर्गत आवेदन पत्र प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त किये जायेंगे। जिसमें झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, आदि।

सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, जाति/आवासीय/आय प्रमाण पत्र आदि विषय शामिल होगा। कहा कि सभी योजनाओं से संबंधित प्रखंड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मी शिविर में उपस्थित होंगे। जिले से भी सहयोग के लिए अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा।

उपायुक्त ने कहा कि जिन योजनाओं में लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होंगे, उनमें लाभुकों की प्रतीक्षा सूची तैयार करनी है एवं प्राथमिकता के आधार पर उन्हें लाभ प्रदान करना है। कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की निगरानी के लिए भी सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त होंगे।

प्राप्त आवेदनों को प्रतिदिन आनलाइन अपलोड करना होगा। इसके लिए सभी बीडीओ/सीओ को कंप्यूटर आपरेटरों की टीम गठित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर जरूरी निर्देश दिया गया।

बोकारो जिला उपायुक्त ने आगामी 24 अगस्त को हजारीबाग में होने वाले झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना प्रथम किस्त वितरण कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जिले की तैयारी की समीक्षा की। कहा कि प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंडों से योजना के लाभुक हजारीबाग के लिए रवाना होंगे। उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे।

उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ)/अंचलाधिकारी (सीओ) एवं शहरी क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारी एवं अपर नगर आयुक्त से तैयारी, लाभुकों की संख्या आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी बीडीओ/सीओ को लक्ष्य अनुरूप लाभुकों को प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम में ले जाने का निर्देश दिया।

इसको लेकर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। कहा कि लाभुकों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्हें नास्ता/फूड पैकेट/पानी आदि बस रवानगी से पूर्व उपलब्ध कराने को कहा। वहीं, प्रखंड से रवाना होने वाले बसों की टुकड़ी के साथ मेडिकल टीम को टैग करने का निर्देश दिया। उनके पास फस्ट एड बाक्स, आवश्यक दवाइयां उपलब्ध हो, इसे सुनिश्चित करेंगे।

 85 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *