प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सरकार (Chief Minister of Jharkhand Hemant Soren) के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में खरना पंचायत में 12 अक्टूबर से आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया निर्मला देवी, प्रमुख जेबुन निशा, बीस सूत्री सदस्य गिरजा साव, बीडीओ संजय कुमार कोगारी, सीओ रामबालक कुमार, डॉ अरुण कुमार सिंह, झामुमो हजारीबाग जिलाध्यक्ष शंभू यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घघाटन किया। इस कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, पंचायत के मुखिया आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम में उपस्थित जनों कॉ सरकार के इस बहुआयामी योजना के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के पश्चात स्थानीय पंचायत की मुखिया निर्मला देवी ने कहा कि आवेदन जमा होने के साथ-साथ निष्पादन भी किया जाए। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यक्रम की बहुत सारी आवेदनों का अबतक निष्पादन नहीं किया गया है। इस पर ध्यान देकर विभाग के अधिकारी निष्पादन करे।
कार्यक्रम में पेयजल एवं स्वास्थ्य विभाग, कल्याण विभाग, स्वास्थ्य, मनरेगा, वृद्धा पेंशन, जेएसएलपीएस विभाग, कृषि विभाग, आयुष्मान आरोग्य योजना, पशुधन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल राहत योजना, 15वें वित्त, मजदूरों का ई-श्रम कार्ड, दिव्यांगों का पंजीयन, सुकन्या योजना, मनरेगा योजना समेत अन्य कई स्टाल लगाए गए थे।
प्रत्येक योजना स्वीकृत के अलावा बिजली, पानी की समस्या से संबंधित आवेदन के निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। जिसमे त्वरित पेंशन स्वीकृत, धोती साड़ी वितरण, दस कंबल, ग्रीन कार्ड, राशन कार्ड का ऑनलाइन निष्पादन किया गया।
259 total views, 1 views today