शिविर में कुल 464 आवेदन में 122 आवेदनों का त्वरित निराकरण, 342 लंबित
प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में खरकी पंचायत में 5 नवंबर को झारखंड सरकार द्वारा चलाए गए महत्वकांक्षी योजना आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सरकार द्वारा लगाये गये शिविर का उद्घाटन बीडीओ संजय कुमार कोंगारी, सिओ रामबालक कुमार, बीपीओ राजेश कुमार, प्रखंड प्रमुख जैबून निशा, उप प्रमुख सरजू साव, मुखिया मुनिया देवी, पंसस विनोद सोरेन, उप मुखिया सीमा कुमारी व् अन्य पदाधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
जानकारी के अनुसार आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर में कुल 464 आवेदन आए जिसमें 122 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया, जबकि 342 लंबित रहे। योजनाओं में मुख्य रूप से ग्रीन राशन कार्ड 52 में 0, आदि।
सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 130 में 0, सीएमईजीपी 4 में 4, मुख्यमंत्री पशुधन योजना 65 में 0, पेंशन योजना 39 में 0, मनरेगा योजना 1में 1, 15वें वित्त आयोग योजना 2 में 0, धोती साड़ी लूंगी वितरण 5 में 5, कंबल वितरण 10 में 10, किसान क्रेडिट कार्ड केसीसी योजना 14 में 6, भू लगान रसीद 43 में 8, ई श्रम कार्ड 9 में 6, आदि।
राशन कार्ड आधार लिंक 2 में 2, जेएसएलपीएस 1में 0, बिजली पेयजल 1 में 0, नामाकरण (शिक्षा विभाग) 2 में 0, नाम जोड़ना एवं हटाने हेतू आवेदन 75 में 75, जॉब कार्ड (मनरेगा) 6 में 6, चापानल की मरम्मती 8 में 0, दाखिल खारिज 3 में 0, राजस्व 1 में 0 आए आवेदनों का निष्पादन किया गया।
इस अवसर पर शिविर को सफल बनाने में वार्ड सदस्य निरंजन महतो, बड़की देवी, जीबलाल बेसरा, पूर्व उप मुखिया शंकर महतो, समाजसेवी लखन महतो, बुधन महतो, दिलचंद महतो, धनेश्वर महतो, किशोरी महतो, तेजलाल महतो, प्रेमचंद महतो, मोहन किस्कू, शंकरा हांसदा, सनी सोरेन, सोनाराम मांझी, रोजगार सेवक सुधीर कुमार कुशवाहा, पंचायत सेवक सुरेश राम का सराहनीय सहयोग रहा।
272 total views, 1 views today