शिविर में आये कुल 318 आवेदन में 130 का निपटान
प्रहरी संवाददाता/वीष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में करगालो पंचायत में 15 अक्टूबर को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम शिविर का आयोजन कर आमजनों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा गया।
इस अवसर पर करगालो पंचायत के मुखिया मोतीलाल महतो, जिला परिषद सदस्य शेख तैयब, उप प्रमुख सरजू साव, बीडीओ संजय कुमार कोंगारी, सीओ रामबालक कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष गिरजा साव, पंचायत समिति सदस्य युगल महतो, पूर्व जिला परिषद सदस्य जसोदा देवी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उक्त पंचायत के मुखिया मोतीलाल महतो ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्षो से हक अधिकार से वंचित रहिवासियों को सम्मान घर पहुंच कर सरकार दे रही है। ग्रामीण सरकार की योजनाओं का लाभ उठाए।
जानकारी के अनुसार उक्त शिविर में सभी प्रकार के स्टाल लगाए गए थे। शिविर में कुल 318 आवेदन आए। जिनमें स्वीकृत 130 मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया। दस आवेदन को अस्वीकृत किया गया। शेष लंबित 178 मामलों का निपटान जल्द ही करने की बात कही गयी।
शिविर में खाद्य सुरक्षा योजना के 5, सर्वजन पेंशन योजना के 23, मनरेगा के 8, पंद्रहवें वित्त आयोग के 4, सोना सोबरन योजना के तहत धोती साड़ी वितरण के 6, किसान क्रेडिट कार्ड के 6, ई श्रम कार्ड के 6, नामांकन शिक्षा विभाग के 2, आदि।
जॉब कार्ड वितरण के 13, राशन कार्ड सुधार के 11, राशन कार्ड में नाम जोड़ने के 42 आवेदनो को प्राथमिकता के आधार पर ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। कार्यक्रम में पंचायत के जनप्रतिनिधियों के अलावा सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
208 total views, 1 views today