गाल्होवार में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार का आयोजन

शिविर में प्राप्त आवेदनों की संख्या 458, स्वीकृत 121, लंम्बित रहा 335

प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। झारखंड सरकार  (Jharkhand Government) द्वारा चलाए गए महत्वकांक्षी योजना आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में गाल्होवार पंचायत में 2 नवंबर को आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयोजित शिविर में आवेदनों की संख्या 458 रहा जिसमें 121 का ऑन द स्पॉट निदान कर दिया गया, जबकि 335 आवेदन लंम्बित रहा।

गाल्होवार पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार शिविर कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार कोंगारी, अंचलाधिकारी रामबालक कुमार, बिष्णुगढ़ पूर्वी जिला परिषद सदस्य सरजू पटेल, प्रखंड प्रमुख जैबून निशा, उपप्रमुख सरयू साव, पंचायत के मुखिया मंजू देवी, आदि।

मुखिया पति छोटी शर्मा, पंचायत समिति सदस्य मुलिया देवी, पूर्व उप मुखिया लखन महतो, उपमुखिया इरफान अंसारी, वार्ड सदस्य रामलाल महतो, पंचायत समिति सदस्य गंगिया देवी, गणेश साव, बीस सूत्री अध्यक्ष गिरजा साव आदि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य मुलिया देवी ने कहा कि यह योजना गरीबों के लिए वरदान है। पात्र रहिवासी सरकार के योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि सरकार आपकी समस्या को लेकर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया है। जिसमें जरूरतमंद गरीबों की समस्या का पूर्ण रूप से निदान होगा। यह सरकार की वादा है।

शिविर में कुल 458 आवेदन आए, जिसमें 121 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया। जबकि 345 आवेदन लंबित रहे। शिविर में खाद सुरक्षा योजना(ग्रीन राशन कार्ड) प्राप्त मामलों की संख्या 43 स्वीकृति 0, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्ध योजना 192 स्वीकृति 0, मुख्यमंत्री पशुधन योजना 21 स्वीकृति 0, सर्वजन पेंशन योजना 49 स्वीकृति 7, आदि।

मनरेगा अंतर्गत योजना 5 स्वीकृति 0, 15वें वित्त आयोग योजना 3 स्वीकृति 0, धोती-साड़ी-लूंगी वितरण योजना 5 स्वीकृति 5, कमल विक्रम 10 स्वीकृति 10, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना 10 स्वीकृति 5, भू लगान रसीद 7 स्वीकृति 3, ई-श्रम कार्ड 16 स्वीकृति 16, राशन कार्ड 11 स्वीकृति 11, आदि।

जेएसएलपीएस 2 स्वीकृति 0, पेयजल 5 स्वीकृति 0, नाम जोड़ना या हटाना आपूर्ति 61 स्वीकृति 61, दाखिल खारिज राजस्व 4 स्वीकृति 0, जॉब कार्ड मनरेगा योजना 1 स्वीकृति 1, चापाकल मरम्मती पेयजल योजना 8 स्वीकृति 0, नामांकन शिक्षा 2 स्वीकृति 2 आवेदनों का निराकरण किया गया। शिविर में काफी संख्या में महिला पुरुष समेत जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।

 264 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *