प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी दक्षिणी पंचायत के कानीडीह(सड़कटोला) स्थित पंचायत सचिवालय में 22 अक्तूबर को राज्य सरकार की कार्यक्रम आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यहां पर राज्य सरकार (State Government) की ओर से पच्चीस योजनाओं का शिविर लगाए गये। कार्यक्रम का नेतृत्व पेटरवार बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया, सीओ ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव कर रहे थे ।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के डॉ श्वेता श्रीवास्तव, मृण्मय महतो, डॉ देवेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, गोपाल महतो, ज्ञानी, बिंदु कुमारी, लक्ष्मी, सुमन, इंदुमती, गणेश, सौरव सहित हरेक शिविर में पदस्थापित कर्मी व कंप्यूटर ऑपरेटर सक्रिय रहे।
इस अवसर पर बोकारो के एलआरडीसी जेम्स सुरीन, झामुमो नेता एवं जिप सदस्य अशोक मुर्मू, पेटरवार प्रखंड सचिव ललन सोनी आदि ने आयोजन का निरीक्षण किया। पंचायत सचिव दामोदर स्वरूप, रोजगार सेवक प्रकाश महतो, आदि।
स्थानीय मुखिया रजनी देवी, दुर्गा सोरेन, जयराम टुडू, एकरामुल, सोनाली देवी, लालेश्वर टुडू आदि लाभुकों के मदद को सक्रिय दिखे। मौके पर सीओ के नेतृत्व में कई योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसांपत्तीयां बांटी गई।
473 total views, 1 views today