सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (प. सिंहभूम)। सिंहभूम संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी सह सांसद गीता कोड़ा ने 10 अप्रैल को नक्सल प्रभावित सारंडा के छोटानागरा में जनसम्पर्क अभियान चलायी। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं व वोटरों से मुलाकात की।
इस अवसर पर प्रत्याशी व् सांसद कोड़ा ने उपस्थित ग्रामीणों एवं मुंडा से अपील किया कि तमाम मतदाता हर हाल में अपने-अपने बूथों पर जाकर मताधिकार का अवश्य प्रयोग कर मतदान प्रतिशत को बढा़यें। उन्होंने कहा कि वास्तविकता है कि सारंडा के गांवों का जिस प्रकार से विकास होना चाहिए वह नहीं हो पाया। समस्याएं अनेक है जिसका मिलकर समाधान करना है।
कहा कि सारंडा की तमाम प्राईवेट खदाने बंद होने से बेरोजगारी व पलायन बढ़ा है। बंद खदाने खोलवाने हेतु प्रयास किया जायेगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया कि भाजपा व एनडीए का 400 पार का लक्ष्य तभी पूरा होगा, जब आप अपना बहुमूल्य वोट भाजपा को देकर हमें यहां से पुनः जितायेंगे।
उन्होंने कहा कि हम हमेशा आप सबों के बीच रहने एवं हर समस्याओं के साथ खडी़ रही हूँ। दूसरा कोई नहीं होगा जो इतनी आसानी से आपके बीच उपलब्ध रहकर आपकी समस्याओं का समाधान करता मिले।
उन्होंने कहा कि सारंडा के गांवों का कई सड़कों, पुल-पुलिया का निर्माण प्रारम्भ उन्होंने कराया। इस दौरान मुंडा बिनोद बारीक, सुशेन गोप, बिरंची गोप, मुंडा कानुराम देवगम आदि दर्जनों ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
119 total views, 1 views today