जारंगडीह उत्तरी पंचायत में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम में पुछताछ केंद्र सहित सभी विभागों से संबंधित लगाये गये स्टाॅल

कार्यक्रम में बीडीओ, प्रमुख, बीपीएम, मुखिया व् विभागीय कर्मी रहे सक्रिय

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड सरकार द्वारा चलाये जा रहे सरकार की महात्वाकांक्षी योजना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का प्रदेश के तमाम पंचायतो में आयोजित कर पंचायत वासियों को योजना का लाभ से अच्छादित करने का काम युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में 5 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह उत्तरी पंचायत सचिवालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बेरमो के प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी तथा संचालन यूएमएफ के प्रदेश महासचिव अफजल अनीस ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत बीडीओ मधु कुमारी, प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी, बीपीएम अंजना सिंह, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रंजीत महतो, मुखिया फिरोज खातुन द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में झामुमो महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष कुन्ती देवी, पंसस अरुणा कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित थी।

आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में योजना से जुड़े विभाग यथा अबुआ आवास योजना, खाद्य आपूर्ति विभाग, सामाजिक सुरक्षा पेशन, कृषि एवं सहकारिता विभाग, कल्याण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, राजस्व विभाग, वोटर कार्ड, आंगनबाड़ी, पशुपालन विभाग, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, आदि।

बाल एवं महिला विकास परियोजना, मनरेगा, आधार कार्ड, एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र, जेएसएलपीएस, शिक्षा विभाग, आयुष्मान कार्ड, दिव्यांग योजना विभाग, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता केंद्र, यूनाइटेड मिल्ली फोरम द्वारा महिलाओं के लिए मुफ्त जांच शिविर (जिसका संचालन मेडिकल की छात्रा अल्फिया अख्तर कर रही थी) तथा पूछताछ से संबंधित स्टॉल लगाए गये थे।

यहां संबंधित कर्मियों द्वारा तत्परता से लाभूको के कार्यो का निष्पादन किया जा रहा था। योजनाओं से जुड़े आवेदन लिए जाने के साथ साथ विभिन्न त्रुटियों को ऑन स्पाट सुधारा जा रहा था। मौके पर रहिवासियों के स्वास्थ्य जांच का विशेष इंतजाम किया गया था।

जबकि कार्यक्रम के दौरान बीडीओ, प्रमुख आदि द्वारा लगातार शिविर का निरीक्षण के साथ साथ आमजन अपनी शिकायत सिधे बीडीओ और मौजूद अधिकारियों के करते नजर आये। मौके पर जन वितरण संचालक बलवंत सिंह के सहयोग से बीडीओ, बीपीएम, मुखिया द्वारा लगभग 70 कम्बल व् पौधो का वितरण किया गया। वहीं 10 ग्रीन कार्ड, 10 साड़ी, 8 धोती, 2 लुंगी तथा 10 स्कूली छात्रों को (प्रत्येक को) ₹4500 का डेमो चेक दिया गया।

कार्यक्रम तथा शिविर को सफल बनाने में पंचायत के पूर्व मुखिया मो. इम्तियाज अंसारी के अलावे पूर्व वार्ड सदस्य ललित रजक, उप मुखिया रुबी देवी, वार्ड सदस्य कंचन देवी, पुजा कुमारी, विकास सिंह, रौशन घांसी, श्याम कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा।

इस अवसर पर निरिक्षण के बाद बीडीओ ने कार्यक्रम स्थल उक्त भवन निर्माण को लेकर नाराजगी जाहिर की तथा कहा कि उक्त भवन अभी सरकार को हस्तातंरित नहीं किया गया है। साथ हीं उन्होंने यहां स्वच्छता की बिगड़ी हालत को देखते हुए कहा कि सरकार पेयजल में 30 प्रतिशत तथा स्वच्छता पर 30 प्रतिशत यानि कुल 60 प्रतिशत खर्च कर रही है। इसलिए इस ओर ध्यान देने की ज्यादा जरूरत है।

प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी ने उक्त भवन को लेकर कहा कि इसे वित्तीय वर्ष 2012-13 में बनाया गया। बावजूद इसके यह आजतक अधूरा है। इसलिए वे जिला प्रशासन से इसकी जांच कर संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग जिला प्रशासन से करती है।

कार्यक्रम के दौरान डीलर द्वारा राशन कार्ड होने के बाद भी नहीं दिए जाने की शिकायत बीडीओ से की गयी, जबकि स्व. निखित कुमार सेन की विधवा अनीता बाला सेन ने जारंगडीह मनसा नगर स्थित स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ रहे उसके पुत्र प्रशांत कुमार सेन को बार बार स्कूल से निकाल दिए जाने की शिकायत की। साथ हीं कहा कि उसके पुत्र को पढ़ाई के लिए सरकार द्वारा कोई भी सुविधा नहीं दिया जा रहा है।

 137 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *