बोरिया दक्षिणी पंचायत में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम में 13 सौ से अधिक रहिवासियों ने आवेदन दिया

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बोरिया दक्षिणी पंचायत में 21 अक्टूबर कॉ आपकी सरकार, आपकी योजना, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घघाटन बेरमो के प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी ने की। कार्यक्रम में 13 सौ से अधिक रहिवासियों ने विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवेदन दिया।

जानकारी के अनुसार बोरिया दक्षिणी पंचायत द्वारा 21 अक्टूबर को कथारा उच्च विद्यालय परिसर में आपकी सरकार, आपकी योजना, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बेरमो के प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी ने कहा कि आम जनता सालों भर प्रखंड व अंचल कार्यालयों में जाकर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहता है।

झारखंड सरकार द्वारा आपकी सरकार, आपकी योजना, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रशासन को जनता के दरवाजे तक भेजने का कार्य किया गया है, ताकि कोई भी ग्रामवासी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित ना रहे। इसी के तहत प्रशासन आज आप लोगों के बीच उपस्थित है। उन्होंने सरकार द्वारा लागू विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपस्थित रहिवासियों को दी।

प्रखंड प्रमुख गिरजा देवी ने कार्यक्रम स्थल परिसर की बदतर हालत पर बीडीओ, उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा स्थानीय मुखिया का ध्यान आकृष्ट कराया। साथ ही कहा कि जनता को बेहतर से बेहतर सुविधा देने पर ही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ संभव है। यहां कुल 1307 आवेदन स्वीकृत किया गया, जिसमें 241 आवेदन का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।

बताया गया कि उक्त कार्यक्रम में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत जाति प्रमाण से संबंधित आय प्रमाण से संबंधित, सेवा गारंटी योजना के तहत, निवास स्थान से संबंधित, ई-श्रम पोर्टल के 105 मामलों का निष्पादन किया गया। श्रम आधारित पोर्टल के दोनों आवेदन स्वीकृत किए गए। चुनाव से संबंधित 518 में 43 आवेदन का निपटारा किया गया।

शिक्षा से संबंधित 33 में 2 मामलों का निपटारा किया गया।जेएसएलपीएस के तहत हर घर जल नल योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुरक्षा बीमा योजना के 231 में एक मामले का निपटारा किया गया। पीडीएस के तहत राशन कार्ड में सदस्य जोड़ने के 3 आवेदनों का निबटारा किया गया। राशन कार्ड के साथ आधार जोड़ने मामले में 50 में 49 का निष्पादन किया गया।

नया राशन कार्ड के 14 आवेदन में एक का निष्पादन किया गया। चार पुराना राशन कार्ड सरेंडर किया गया। दो राशन कार्ड में सुधार किया गया। 51 में 36 सोना सोबरन धोती, साड़ी, लूंगी का वितरण किया गया। दो विधवा पेंशन में एक का निष्पादन किया गया तथा वृद्धा पेंशन के दोनों मामलों का ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया।

यहां 1307 में 241 आवेदन का ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया। चार को निरस्त कर दिया गया, जबकि 1062 आवेदन अपुष्ट रहा।
मौके पर उपरोक्त के अलावा स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक डॉ मनीष, बोरिया उत्तरी पंचायत की मुखिया तारूलता देवी, पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद, दीपमाला कुजूर, इस्लाम कुरैशी, महमूद हसन, आदि।

राजू वर्मा, पीडीएस डीलर पंकज कुमार डे, जमुना यादव, कथारा उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष प्रसाद यादव, शिक्षिका नूतन बाला देवी, विजय चौधरी, गोविंद गोप, नेमचंद यादव सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य आदि नदारद दिखे। इस अवसर पर मुखिया तारूलता देवी, पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद, शिक्षिका नूतन बाला देवी, लीना अंथोनी, इस्लाम कुरैशी आदि ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया।

 146 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *