कार्यक्रम में कुल 392 आवेदन में 121 आवेदनों का त्वरित निराकरण
प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के द्वारा चलाए गए जनहित में महत्वाकांक्षी आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम शिविर प्रखंड के हद में जोबर पंचायत में एक नवंबर को आयोजित किया गया। शिविर में कुल 392 आवेदन में 121 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया।
जोबार पंचायत के शिविर कार्यक्रम का प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार कोंगारी, अंचलाधिकारी रामबालक कुमार, बिष्णुगढ़ पूर्वी जिला परिषद सदस्य सरजू पटेल, उपप्रमुख सरयू साव, जोबर पंचायत के मुखिया चेतलाल महतो, उप मुखिया दौलत महतो, पंचायत समिति सदस्य कैलाश महतो, बीस सूत्री अध्यक्ष गिरजा साव के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया चेतलाल महतो ने कहा कि यह योजना गरीबों के लिए वरदान है। लोग इस योजना का भरपूर लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि सरकार आपकी समस्या को लेकर आपके द्वार तक आयी है।
शिविर में कुल 392 आवेदन आए जिसमें 121 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया। 271 आवेदन लंबित रहे। शिविर में सर्वजन पेंशन योजना के 7, धोती-साड़ी-लूंगी वितरण 5, भू-लगान रसीद निर्गत 08, ई श्रम कार्ड 06, पीडीएस 11, नामांकन शिक्षा 04, केसीसी 03, कंबल वितरण 11, जॉब कार्ड मनरेगा 02, नाम जोड़ना हटाना 63 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया।
वही झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के 53 में 53, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 128 में 128, सीएमईजीपी अंतर्गत 01 में 01, मुख्यमंत्री पशुधन योजना में 47 में 47, सर्वजन पेंशन योजना 29 में 22, आदि।
केसीसी के 09 में 06, भू लगान रसीद निर्गत के 13 में 05, हड़िया के 03 में 03, दाखिल खारिज के 05 में 05 आवेदनों का निराकरण नहीं किया गया है। शिविर में महिला पुरुष समेत काफी संख्या में जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
153 total views, 1 views today