कार्यक्रम में शामिल 1686 आवेदन में 539 का ऑन द स्पॉट निष्पादन
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड सरकार द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 2 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के बोड़िया उत्तरी पंचायत भवन में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुल 1686 आवेदन प्राप्त किया गया, जिसमें 539 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।
बोड़िया उत्तरी पंचायत सचिवालय में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ बेरमो के प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अंजना सिंह, स्थानीय पंचायत के मुखिया कामेश्वर महतो, बेरमो प्रखंड झामुमो अध्यक्ष रंजीत महतो तथा झामुमो महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष कुंती देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विलंब से पहुंचे बेरमो के अंचलाधिकारी संजीत सिंह ने पंचायत के राजेंद्र नगर आंगनबाड़ी पोषक क्षेत्र के नन्हें बच्चों को स्वेटर पहनाया।
इस अवसर पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, विद्युत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, सामाजिक सुरक्षा पेंशन विभाग, खाद्य आपूर्ति एवं सहकारिता विभाग, अवुआ आवास योजना, मनरेगा, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, महिला बाल एवं समाज कल्याण, होम्योपैथिक मेडिसिन, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता, आधार पंजीकरण विभाग, 15वां वित्त आयोग, श्रम विभाग, आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य विभाग, जेएसएलपीएस विभाग के अलावा एसबीआई द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र, शिक्षा विभाग, वीमा, पेंशन तथा पूछताछ से संबंधित स्टॉल लगाये गये थे।
इस अवसर पर बीडीओ, बीपीएम, मुखिया, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष व् महिला मोर्चा अध्यक्ष, पंचायत समिति सदस्या सोनामती देवी, जल सहिया सीता देवी आदि ने सभी स्टॉलो का निरिक्षण कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। बीडीओ मधु कुमारी ने आमजनों को बेहतर सहयोगात्मक व्यवहार अपनाकर उनके समस्या समाधान की दिशा में कार्य करने का निर्देश कर्मचारियों को दी।
कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक विद्यालय बोड़िया के प्रधान शिक्षक हनुमान दयाल सिंह ने किया, जबकि कार्यक्रम में वार्ड सदस्य आशीष कुमार ने बेहतर सहयोग किया। यहां बेरमो प्रखंड कार्यालय लीगल ऐड (विधिक सहायता) समन्वयक कनकलता सिन्हा द्वारा उपस्थित ग्रामीण व् कस्वाई महिलाओं को डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम, मध्यस्तता, निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी दी।
आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में बीडीओ मधु कुमारी के नेतृत्व में 150 जरूरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया गया। साथ हीं आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़े पोषक क्षेत्र के बच्चों को स्वेटर तथा टॉफी दिया गया।
इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि बेरमो प्रखंड के सभी विभागो द्वारा इस शिविर में उपस्थित जरूरतमंदो को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी योजना का लाभ सभी को मिल सके उसी संदर्भ में पूरे झारखंड राज्य के विभिन्न जिले के सभी प्रखंडो एवं शहरी क्षेत्रों, पंचायतों एवं वार्डो में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में काफी भीड़ देखी गयी। मौके पर उपरोक्त के अलावा स्वास्थ्य विभाग के सुनील ठाकुर, डॉ मिलन, सहिया, सेविका, सहायिका आदि महिला पुरुष उपस्थित थे। जानकारी के अनुसार बोड़िया उत्तरी पंचायत सचिवालय परिसर में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान पंचायत के राजेंद्र नगर कॉलोनी निवासी मो. मिजाज की स्नातक पुत्री तमन्ना परवीन के द्वारा बीडीओ मधु कुमारी से सवाल की कि सरकार जेएसएससी सीजीएल की वर्ष 2016 से वैकेंसी के बाद भी आजतक परीक्षा नहीं ली है। इसका जबाबदेह कौन है।
उसने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर इन सात सालों में खाली पदों की भरपाई कौन करेगा? तमन्ना के प्रश्न पर पहले तो बीडीओ सहित बीपीएम व् झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सकते में आ गये। स्थिति की नाजुकता को देखते हुए बीडीओ द्वारा सलाह दिया गया कि प्रभावित सरकार को नामित आवेदन करें, वे उनके आवेदन को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगी।
मौके पर तमन्ना ने मीडिया को बतायी कि वह वर्ष 2021 में राजनीति विज्ञान विषय से स्नातक प्रतिष्ठा की है। उसे जेएसएससी सीजीएल में परीक्षा नहीं होने के कारण मौका नहीं मिल रहा है। वहीं वर्ष 2016 में इसी कॉलोनी के अली अख्तर की पत्नी ने स्नातक करने के बाद भी आजतक बेरोजगार है।
84 total views, 1 views today