जनता को लाभ पहुंचाने का कार्य सरकार पूरी लगन के साथ कर रही है-लक्ष्मी सुरेन
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में किरीबुरू में 26 दिसंबर को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आसपास के रहिवासियों की काफी भीड़ उमड़ी। इसमें रहिवासियों का काफी उत्साह दिखाई दिया।
इस अवसर पर पंचायत के सैकड़ों जरूरतमंद विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने शिविर में पहुंचे।अंचलाधिकारी सह बीडीओ अनुज वाण्डो के अगुआई में कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सोरेन, नोवामुंडी भाग एक जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी, मखिया पार्वती किरो, उप मुखिया सुमन मुण्डू, मेघाहातुबुरु उत्तरी पंचायत की मुखिया लिपी मुण्डा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया।
इस अवसर पर जिप अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन ने कहा कि जनता को लाभ पहुंचाने का कार्य सरकार व सभी विभाग पूरी लगन के साथ कर रहे है। कहा कि मनरेगा आपके हित से जुड़ा है। यह आपका अधिकार है। इसके जरिये आपको 100 दिन का रोजगार मिलता है।
अंचलाधिकारी सह बीडीओ अनुज वाण्डो ने कहा कि आने वाले समस्याओं का निष्पादन कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। रहिवासी रजिस्ट्रेशन नम्बर से ऑनलाइन अपडेट देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन आपके द्वार पहुंचा है, इसके योजनाओं से सबों को लाभ लेनी चाहिए।
कार्यक्रम में निबंधन, आपूर्ति राशन, बाल विकास, कल्याण, पशुपालन, समाजिक सुरक्षा/पेंशन, स्वास्थ्य, शिक्षा, वन, जेएसएलपीएस, आधार केंद्र के स्टॉल लगाये गये थे। हालांकि सबसे ज्यादा भीड़ आधार केंद्र पर ही थी।
मौके पर उप मुखिया शमशाद आलम, पंचायत सचिव अनिता पुर्ती, वार्ड सदस्य सावित्री कोडा, पुरी पुर्ती, सुकुरमुनी चेरोवा, जिटु सिद्ध, मुण्डा राहुल नायक, राजेश मुण्डा, देवधारी कुमार, पी.सी. माझी, सामु मुण्डा, कुंती लागुरी, सुमती देवी, लक्ष्मी कुमारी, तिलोत्तमा महतो ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर पंचायत सेवक सत्याजीत बोईपाई, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अनुज बाण्डो, जिला शिक्षा पदाधिकारी चाईबासा सुस्ती दास, चन्दु, कनक मिश्रा व अन्य कार्यक्रम में सक्रिय रूप से देखे गए।
104 total views, 1 views today