गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला (Vaishali District) के हद में लालगंज प्रखंड के शीतल भकुरहर ग्राम पंचायत में 20 जुलाई को आपका प्रशासन (Administration) आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण रहिवासियों ने उपस्थित होकर सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी ली।
स्थानीय शिव मंदिर परिसर में आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत अंचल के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित हुये। साथ हीं पंचायत की मुखिया अलका देवी सहित पंचायत के अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पंचायत की जनता ने अपनी समस्याओं से पदाधिकारियों को अवगत कराया।
शीतल भकुरहर निवासी हरिशंकर सिंह, जी. पी. सिंह, कृष्ण कुमार शर्मा इत्यादि ने दाखिल खारिज और जमाबन्दी सम्बन्धी विवाद को लेकर अंचलाधिकारी पंकज कुमार को आवेदन दिया। जिस पर अंचलाधिकारी ने समस्या का निदान का आश्वासन दिया।
आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने पंचायत में नल जल योजना से सम्बंधित कार्य में अनियमितता की शिकायत लालगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी पुलक कुमार के समक्ष रखा। पंचायत के मणि भकुरहर ग्राम के युवा चितरंजन कुमार ने वार्ड नम्बर 11 में जल नल योजना पर 14 लाख रुपया खर्च होने के बाबजूद योजना का काम अधूरा रहने के संबंध में प्रखंड अधिकारी को आवेदन दिया।
जिस पर जनता को बीडीओ (BDO) ने गोल मटोल जवाव देकर कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में गांव के पिछड़ी जाति के बिन टोलिया टोले में सम्पर्क सड़क की मांग रहिवासियों ने बीडीओ के समक्ष रखा। कई रहिवासियों ने राशन वास्ते आवेदन, इंदिरा आवास वास्ते आवेदन बीडीओ को सौपा।
इस कार्यक्रम में उपस्थित रहिवासियों ने शितल भकुरहर में चल रहे आंगनवाडी केंद्र की अनियमितता की प्रखंड की सीडीपीओ से शिकायत की। ग्रामीणों ने बताया कि किसी भी आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चे नही आते हैं, और न पोषाहार का वितरण होता है।
आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका से पूछने पर बताया कि सरकार द्वारा जो केंद्र को पोषाहार राशि मिलती है उसका आधा सजदीपि और आंगनवाड़ी सुपरवाइजर रख लेती है। जो बचा उसी में न कुछ बाटेंगे और अपने लिए रखेंगे। इस शिकायत पर सीडीपीओ लालगंज ने जाँच किये जाने का जनता को आश्वासन दिया।
520 total views, 1 views today